‘अंकल, घर में गंदा आदमी है, पैसे लूट लेता है मेरे’, बच्चे ने किया फोन, घर आ धमकी पुलिस, सदमे में बाप!

Last Updated:

बच्चे होते तो शैतान हैं लेकिन इतने नहीं कि वो अपने ही मां-बाप को मुसीबत में डाल दें. हालांकि पड़ोसी देश चीन से एक ऐसे बच्चे की खबर सामने आई है, जिसने अपने पापा से दिलचस्प बदला लिया, जो सुर्खियों में है.

'अंकल, घर में गंदा आदमी है, पैसे ले लेता है', बच्चे ने किया फोन, सदमे में बाप!

बच्चे ने पुलिस को फोन करके पापा को फंसाया.

हम सभी जानते हैं कि बच्चे शैतानी करते हैं लेकिन इसका स्तर क्या हो सकता है? कई बार वे खेलते हुए कोई चीज़ तोड़ देते हैं या बिना बताए किसी पड़ोसी के घर चले जाते हैं. कई बार वे किसी बात को लेकर झूठ भी बोल देते हैं. हालांकि ये सब भी मां-बाप झेल लेते हैं लेकिन एक बच्चे ने जो किया, वो किसी भी माता-पिता की कल्पना से परे होगा.

बच्चे होते तो बदमाश हैं लेकिन इतने नहीं कि वो अपने ही मां-बाप को मुसीबत में डाल दें. हालांकि पड़ोसी देश चीन से एक ऐसे बच्चे की खबर सामने आई है, जिसने अपने पापा से दिलचस्प बदला लिया, जो सुर्खियों में है. आपने शायद ही अब तक ऐसा कोई मामला देखा या सुना होगा, जैसा इस बच्चे ने अपने ही पैरेंट्स के साथ कर डाला.

‘अंकल, एक बुरा आदमी है, मेरे पैसे ले लेता है’
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक गांसू प्रांत की पुलिस के बाद एक फोन आया, जिसमें एक छोटे बच्चे ने उनसे कहा – ‘मेरे घर में एक बुरा आदमी है, जो मेरे पैसे लूट लेता है.’ बच्चे की उम्र तो नहीं पता है लेकिन जब उसने फोन किया तो पीछे से पुलिस ने किसी को कहते सुना- ‘शैतान बच्चे, तुमने पुलिस को फोन कर दिया?’ खैर, पुलिस इस कॉल के बाद बच्चे के घर पहुंची, जहां पर उसने अपने पास खड़े पिता की ओर इशारा करके बताया- ‘पुलिस अंकल, आप इतनी जल्दी आ गए, प्लीज़ इस बुरे आदमी को फटाफट पकड़ लीजिए.’

पापा के लिए हो गई मुश्किल
पुलिस के पहुंचने पर बच्चे के पिता ने उनसे माफी मांगते हुए कहा कि बच्चा अच्छी तरह समझदार नहीं है और हमें उम्मीद नहीं थी कि वो पुलिस को फोन कर देगा. उन्होंने बताया कि बच्चे को नए साल पर कुछ पैसे बड़े लोगों से मिले थे. उन्होंने उसे रख लिया था और बच्चा उन्हें लेने के लिए लड़ाई कर रहा था. इसी बीच पिता के ही मोबाइल फोन से उसने पुलिस के कॉल कर दिया था. आखिरकार पुलिस ने बच्चे को समझाया कि पापा के पास उसके पैसे हैं, उसे जब ज़रूरत होगी वो ले सकता है. उन्होंने पिता को भी बच्चे को समझाने के लिए कहा.

homeajab-gajab

‘अंकल, घर में गंदा आदमी है, पैसे ले लेता है’, बच्चे ने किया फोन, सदमे में बाप!

Leave a Comment