- February 21, 2025, 10:46 IST
- ajab-gajab NEWS18HINDI
जंगल में सबसे खतरनाक शिकार शेर को माना जाता है. वो अपने से बड़े जानवर को भी दबोच लेते हैं, तो उनका शिकार करने के बाद ही मानते हैं. हालांकि, कई बार इस चक्कर में शेर खुद शिकार बन जाते हैं. लेकिन आज इस वीडियो में आप देखेंगे कि शेरों ने मिलकर जिराफ को शिकार बना लिया. जिराफ अकेला था, तभी शेरों ने पीछे से अटैक कर दिया. जिराफ खुद को बचाने के लिए पैर चलाता रहा, लेकिन शेरों ने मिलकर उसे दबोच लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.