अदिति ने हॉस्टल में सहेलियों को डराया, वीडियो हुआ वायरल

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर अदिति एक कंटेंट क्रिएटर हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपनी सहेलियों को गर्ल्स हॉस्टल में डराने का काम कर रही हैं. अदिति पहले लाल साड़ी पहनकर तैयार होती हैं. कैप्शन …और पढ़ें

गर्ल्स हॉस्टल में चुड़ैल बनकर निकली लड़की, रात 1 बजे चली सहेलियों को डराने!

लड़की ने रात 1 बजे सहेलियों को डराया. (फोटो: Instagram/aditayyyy.472)

हॉस्टल में रहने वाले लड़के-लड़कियां जानते हैं कि वहां की दुनिया बेहद अनोखी और सबसे अलग होती है. वहां पर होने वाली दोस्ती इतनी पक्की होती है कि जीवनभर बनी रहती है. पर हॉस्टल में दोस्ती के अलावा एक दूसरे की टांग खींचना और मौज-मस्ती करना भी होता रहता है. हाल ही में एक लड़की ने अपने हॉस्टल का वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वो चुड़ैल बनकर रात के 1 बजे अपनी सहेलियों को डराने उनके कमरों के बाहर पहुंच गई. उसे देखते ही लड़कियों की चीख निकल गई. उनका रिएक्शन देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

इंस्टाग्राम यूजर अदिति एक कंटेंट क्रिएटर हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपनी सहेलियों को गर्ल्स हॉस्टल में डराने का काम कर रही हैं. अदिति पहले लाल साड़ी पहनकर तैयार होती हैं. कैप्शन में उन्होंने बताया है कि रात 1 बजे का वक्त था. उनकी एक सहेली उनका वीडियो शूट कर रही है. वो घूंघट ओढ़कर एक सहेली के कमरे के बाहर जाकर खड़ी हो जाती हैं. जैसे ही वो दरवाजे पर नॉक करती हैं, अंदर वाली दोस्त दरवाजा खोलती है.

Leave a Comment