अधिक दाम पर बेची बीज तो खैर नहीं… एमपी के बुरहानपुर में ग्राहक बनकर पहुंची एसडीम! किया कुछ ऐसा, देखकर सभी दंग!

Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

Burhanpur SDM Inspection: बुरहानपुर में एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने किसानों की शिकायत के बाद खाद बीज दुकानों की जांच की. वह ग्राहक बनकर दुकानों पर पहुंची और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बारीकी से जांच की. इस दौ…और पढ़ें

X

ग्राहक

ग्राहक बन कर दुकानदार से जानकारी लेती एसडीएम पल्लवी पौराणिक 

हाइलाइट्स

  • एसडीएम ने खाद बीज की दुकानों पर जांच की.
  • किसानों की शिकायत पर एसडीएम ने कार्रवाई की.
  • प्रतिबंधित कीटनाशक दवाइयों की भी जांच की गई.

बुरहानपुर. अक्सर आपने अफसर को कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनते हुए देखा होगा. या प्रशासनिक अफसरों की बैठक लेते हुए दिखाई दिए होंगे. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एसडीएम अब किसानों की शिकायत आने के बाद खुद ग्राहक बनकर खाद बीज की दुकान पर पहुंची और उन्होंने यहां पर सभी खाद बीज की जानकारी ले ली. जैसे ही दुकानदार को पता चला कि यह एसडीएम हैं तो दुकानदार भी चौकन्ना हो गया. एसडीम जानकारी लेती रहीं और पीछे से पूरा सरकारी विभाग आकर दुकान पर बैठ गया.

यह नजारा देख राह से चलने वाले लोग भी देखते रह गए. एसडीएम ने करीब आधे घंटे तक दुकान में ग्राहक बन कर बातचीत की. जिसके बाद खाद बीज की जानकारी जुटाई. मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के अफसर देखते रह गए. उन्होंने एसडीएम के निर्देश के बाद दुकान पर बारीकी से जांच शुरू कर दी. उन्होंने बहादरपुर क्षेत्र की खाद बीज दुकानों पर कार्रवाई की है.

एसडीएम ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब एसडीएम पल्लवी पौराणिक से बात की तो उन्होंने बताया कि आज हम कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर जांच करने के लिए पहुंचे. हमने यहां पर दुकान पर पहुंच कर खाद बीज की जानकारी जुटाई. जो प्रतिबंधित कीटनाशक दवाइयां हैं उसका विक्रय तो नहीं हो रहा है, इसकी भी जानकारी ली. अभी फिलहाल में हमारे द्वारा बहादरपुर क्षेत्र की करीब आधा दर्जन दुकानों पर जांच की गई है.

एसडीएम से जब लोकल18 की टीम ने सवाल किया कि आप ग्राहक बनकर पहुंची. तो उन्होंने कहा कि किसानों की शिकायत मिल रही थी. इसको लेकर आज हमने यहां पर कार्रवाई की है और यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी, ताकि किसानों के साथ किसी प्रकार से कोई ठगी ना हो. अधिक दाम पर यदि कोई भी दुकानदार खाद बीज उनको बेचता है, तो उस दुकानदार पर भी कार्रवाई की जाएगी.

तरबूज फसल लगाने वाले किसानों ने की थी शिकायत 
किसानों का कहना है कि हम तरबूज की फसल लगाते हैं. जब हमने यहां दुकानों पर पहुंचकर खाद बीज खरीदा और जब अपनी फसलों में डाला. इस बार हमारी फसलें खराब हो गई हैं. हमको लग रहा है कि कहीं गलत खाद बीज तो नहीं मिला है. इसलिए हमनें शिकायत की है. शिकायत के बाद कृषि विभाग अब जांच सैंपल भी लेने की बात कर रहा है. ताकि मानकविहीन चीजें पाई जाएं तो कार्रवाई की जा सके.

homeajab-gajab

अधिक दाम पर बेची बीज तो… ग्राहक बनकर पहुंची एसडीम! किया ऐसा, देखकर सभी दंग!

Leave a Comment