अमेरिका की लड़की को पायलट ने एयरपोर्ट पर दी गुप्त चिट्ठी, वीडियो वायरल

Last Updated:

अमेरिका के साउथ कैरोलाइना की रहने वाली स्टेफ बोहरर एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्हें 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने साथ घटी एक हैरान करने वाली बा…और पढ़ें

एयरपोर्ट पर बैठी थी लड़की, कर रही थी फ्लाइट का इंतजार, पायलट ने थमाई चिट्ठी!

पायलट की चिट्ठी पढ़कर लड़की को हैरानी हुई. (फोटो: Instagram/stephbohrer)

हाइलाइट्स

  • स्टेफ बोहरर को एयरपोर्ट पर पायलट ने चिट्ठी दी.
  • चिट्ठी में लिखा था, “तुम सबसे खूबसूरत इंसान हो.”
  • वीडियो को 54 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

एयरपोर्ट पर बैठकर फ्लाइट का इंतजार करना काफी बोरिंग काम लगता है. वहां करने को कुछ नहीं होता, आदमी बैठे-बैठे बोर होने लगता है. एक लड़की के साथ भी ऐसा ही हो रहा था. वो एयरपोर्ट पर बैठी थी, अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रही थी. पर उसके लिए दिन काफी रोचक हो गया. वो इसलिए क्योंकि तभी उसके पास से एक पायलट (Pilot give secret letter to girl) गुजरा, जिसने उस लड़के के पास एक चिट्ठी छोड़ी और वहां से चला गया. उसमें जो लिखा था, वो पढ़कर लड़की हैरान हो गई!

अमेरिका के साउथ कैरोलाइना की रहने वाली स्टेफ बोहरर (@stephbohrer) एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्हें 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने साथ घटी एक हैरान करने वाली बात का जिक्र किया. वो एक एयरपोर्ट पर बैठी थीं, अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रही थीं. तभी एक पायलट उनके बगल से गुजरा और उनके पास एक टिशू पेपर रख गया. उस टिशू पेपर के ऊपर कुछ लिखा हुआ था.

Leave a Comment