Last Updated:
सैन डिएगो, कैलिफोर्निया की रहने वाली 42 साल की इलेना बेलक्विस्ट (Alayna Bellquist) एक मरीन बायोलॉजिस्ट हैं. उन्हें घुड़सवारी का बहुत शौक है. साल 2017 में अलेना घुड़सवारी कर रही थीं, तब अचानक एक कीड़े ने उन्हें …और पढ़ें

महिला को घुड़सवारी के दौरान कीड़े ने काटा था. (फोटो: Jam Press)
हाइलाइट्स
- महिला को 2017 में कीड़े ने काटा था.
- 2020 में महिला को Lyme Disease का पता चला.
- महिला अब 90% तक ठीक हो चुकी हैं.
अक्सर हम अपनी सेहत को गंभीरता से नहीं लेते हैं, इस वजह से हमारी छोटी-मोटी बीमारियां भी बड़ी हो जाती हैं. कई बार तो हम जानते भी नहीं हैं कि हमें जो बीमारी हुई है, वो छोटी है या बड़ी, इस वजह से डॉक्टर के पास जाकर दिखाना पड़ता है. पर सोचिए कि अगर डॉक्टर भी किसी बीमारी को मामूली बताकर आपको घर भेज दें और फिर बाद में उसका असर दिखाई देने लगे तो क्या होगा? तब तो उम्मीद की कोई किरण भी नहीं नजर आएगी. ऐसा ही एक अमेरिकी महिला (Woman bitten by tick) के साथ भी हुआ, जिसे घुड़सवारी करते वक्त एक कीड़े ने काट लिया. डॉक्टर ने कहा- चिंता की बात नहीं है…पर 2-3 साल बाद महिला पर भयानक असर दिखने लगा.
नीड टू नो वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सैन डिएगो, कैलिफोर्निया की रहने वाली 42 साल की इलेना बेलक्विस्ट (Alayna Bellquist) एक मरीन बायोलॉजिस्ट हैं. उन्हें घुड़सवारी का बहुत शौक है. साल 2017 में अलेना घुड़सवारी कर रही थीं, तब अचानक एक कीड़े ने उन्हें काट लिया. उस वक्त उन्हें थोड़ा दर्द हुआ पर उसे वो सह गईं. पर उसी दिन वो डॉक्टर के पास भी गईं. डॉक्टर ने उन्हें दो एंटीबायोटिक दीं और कहा कि ये चिंता की बात नहीं है, वो जल्द ठीक हो जाएंगी.

महिला को 3 साल बाद लक्षण पता चले. (फोटो: Jam Press)
महिला को कीड़े ने काटा
उस वक्त अलेना को लगा था कि टिक यानी किलनी जैसे कीड़े के काटने पर सिर्फ इतना सा ट्रीटमेंट पर्याप्त नहीं होगा, पर वो खुद तो डॉक्टर थीं नहीं, इस वजह से उन्होंने कुछ नहीं कहा और घर चली गईं. पर उन्हें नहीं पता था कि टाइम बॉम्ब की तरह कीड़े द्वारा दी गई बीमारी उनके अंदर चल रही है. 2018 में उन्हें चिंताजनक लक्षण पैदा होने लगे. पर तब उन्हें लगा नहीं था कि वो टिक के काटने से हो रहे होंगे.
टेस्ट से चली चौंकाने वाली बात
2020 में वो एक बार फिर घुड़सवारी कर रही थीं, जब एक चौंकाने वाली घटना घटी. उनका घुड़सवारी करते वक्त एक बार फिर एक्सिडेंट हो गया, जिसकी वजह से उन्हें बहुत चोटें आईं और तब अचानक उनके लक्षण ट्रिगर कर गए. शारीरिक चोटों के अलावा उनके दिमाग में सेनसेशन होने लगा, शरीर पर चकत्ते पड़ने लगे, गला अकड़ने लगा, पेट पर लाल चकत्ते आ गए, जोड़ों में दर्द होने लगा. तब जाकर जब उनका ब्लड टेस्ट हुआ, उससे पता चला कि उन्हें Lyme Disease हो गई है. ये बीमारी बोरेलिया बैक्टीरिया की वजह से होती है. जब इस बैक्टीरिया से इंफेक्टेड टिक किसी को काटते हैं, तो उन्हें बीमारी हो जाती है. इन तमाम लक्षणों की वजह से वो पूरे 1 साल तक बिस्तर पर ही रहीं. अलग-अलग प्रकार की थेरापी, दवाएं चलने के बाद अब वो करीब 90 फीसदी तक ठीक हो चुकी हैं. अब वो इस बीमारी के लिए निगेटिव पाई गई हैं.
March 08, 2025, 07:01 IST
घुड़सवारी कर रही थी महिला, तभी कीड़े ने काटा, 3 साल बाद दिखा भयानक असर!