Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
पाली के बांगड़ अस्पताल में एक युवक की रील वायरल हो रही है, जिसमें वह पट्टियां बांधकर सफाई करता नजर आ रहा है. जोधपुर में भी ऐसा मामला सामने आया था, जहां युवक को जेल जाना पड़ा था.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
हाइलाइट्स
- पाली के बांगड़ अस्पताल में युवक की रील वायरल हो रही है.
- युवक पट्टियां बांधकर सफाई करता नजर आ रहा है.
- जोधपुर में भी ऐसा मामला सामने आया था.
पाली:- सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड में हर कोई यही चाहता है कि ऐसा कंटेंट बनाया जाए, जो खूब वायरल हो, ताकि वह फेमस हो सके. मगर इसके चलते वह यह भूल जाते हैं कि इस तरह रील बनाने की सनक कभी उनको सलाखों के पीछे भी भेज सकती है. पाली के बांगड़ अस्पताल में एक युवक की सोशल मीडिया पर रील खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक हाथ और सिर पर पूरी तरह से अस्पताल की पट्टियां बांधकर सफाई करता हुआ नजर आ रहा है. कभी यह युवक पूरे अस्पताल में इस तरह पट्टियां बांधकर मरीज के रूप में घूमता हुआ नजर आता है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि लोकल-18 नहीं करता है. मगर इस वीडियो को बांगड़ अस्पताल का बताया जा रहा है.
जोधपुर में इस तरह का वीडियो हो चुका है वायरल
इसी तरह अस्पताल में वीडियो बनाने का मामला जोधपुर से भी सामने आया था, जिसमें अस्पताल में डांस करने वाले उस युवक को अस्पताल में डांस करना इतना भारी पड़ा कि उसको सलाखों के पीछे जाना पड़ा था. ऐसे में उसके बावजूद इस तरह का वीडियो बांगड अस्पताल में सामने आने की बात कही जा रही है. इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए इस युवक द्वारा इस तरह की रील बनाने की बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें:- कहानी राजस्थान की उस ‘मोनालिसा’ की, जिसकी मोहब्बत की गाथा हुई अमर, 10 साल की दासी से बनी प्रेमिका
हर कोई युवक को देख रह गया हैरान
लोग इस रील को खूब वायरत करते हुए तरह-तरह के कमेट्स भी लिख रहे हैं. अब देखना होगा कि इस संबंध में कब जांच पड़ताल की जाती है कि यह वीडियो कब और कैसे बनाया गया है. कभी यह युवक हाथ में झाडू लेकर सफाई करता है, तो कभी अस्पताल में पट्टियां बांधकर इधर-उधर घूमता नजर आ रहा है. अस्पताल में आस-पास मरीज भी इस युवक को देखकर हैरान हो रहे हैं कि आखिर यह ऐसे क्यों घूम रहा है. कई लोग युवक को देखकर हंस भी रहे हैं.
February 14, 2025, 20:36 IST
इंस्टाग्राम फेम के चक्कर में अस्पताल में ड्रामा! वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा