आलू-गोभी जैसे पन्नी में भरकर ‘प्लाज़्मा’ बेच रहा है अरबपति, वो भी फ्री, अमर बनने की सनक से आया चर्चा में!

Last Updated:

आपने शायद ही कभी सुना होगा कि कोई अपना खून या प्लाज़्मा पन्नी में भरकर बेच रहा हो. हालांकि अमेरिका के एक अरबपति की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वो ऐसा ही करता हुआ दिखाई दे रहा है.

आलू-गोभी जैसे पन्नी में भरकर 'प्लाज़्मा' बेच रहा है अरबपति, वो भी फ्री में!

प्लाज़्मा बेच रहा है अरबपति.

अमर होने की कोशिश में लगे अमेरिकन अरबपति ब्रायन जॉनसन ने अमर होने की सनक में न जाने कौन-कौन से तरीके अपनाए हैं. इस बार वो जो कर रहा है, वो शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा. अपनी उम्र थाम लेने और लंबी जीने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार है. यहां तक कि उसने अपने ही बेटे का खून खुद को चढ़वा लिया था, ताकि वो खुद जवान बना रहे.

एक बार फिर से ब्रायन जॉनसन चर्चा में है क्योंकि वो इस बार अपने खून का प्लाज़्मा पन्नी में भरकर बेच रहा है. आपको ये अजीब लग सकता है लेकिन उसके लिए मानो ये आम बात है. हालांकि अमेरिका के एक अरबपति की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वो ऐसा ही करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके लिए उसने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है.

पन्नी में भरकर बेच रहा है प्लाज़्मा
एंटी एजिंग को लेकर जुनूनी हो चुके ब्रायन जॉनसन ने अपने 17 साल के बेटे और 70 साल के पिता रिचर्ड को प्लाज्मा एक्सचेंज में शामिल किया था. जॉनसन अपने बेटे के प्लाज़्मा को खून से अलग करके अपने शरीर में इंजेक्ट कराते थे. उन्होंने अब घोषणा की है कि वो टोटल प्लाज़्मा एक्सचेंज अपना चुके हैं. इस प्रक्रिया में शरीर से सारा खून निकालकर उसमें से प्लाज़्मा अलग किया जाता है और उसे 5 फीसदी एल्बुमिन और IVIG से बदला जाता है. इस तरह से उसके खून का प्लाज़्मा निकल गया, जिसे उन्होंने एक थैली में डालकर उसके साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा है – ‘यह रहा मेरा प्लाज़्मा, इसे कौन लेना चाहता है?’

Leave a Comment