इंग्लिश ने तबाह की जिंदगी! शादी से पहले पति ने अंग्रेजी में बताई जॉब डिस्क्रिप्शन, फेरों के बाद खुली सच्चाई

Last Updated:

इस वीडियो में एक शादीशुदा महिला ने अपनी व्यथा बताई है. महिला का कहना है कि अंग्रेजी ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी. शादी से पहले पति ने अंग्रेजी में जॉब डिस्क्रिप्शन बताया, लेकिन फेरों के बाद सच्चाई का पता चला तो हो…और पढ़ें

शादी से पहले पति ने अंग्रेजी में बताई जॉब डिस्क्रिप्शन, फेरों के बाद खुला सच!

शादी को सात जन्मों का साथ माना जाता है. लोग धूम-धाम से इसकी तैयारी करते हैं. दूल्हा और दुल्हन अपने इस खास पल को हमेशा के लिए संजोकर रखना चाहते हैं. लेकिन कई बार शादी के बाद का माहौल मातम में बदल जाता है. कभी किसी दूल्हे को उल्लू बनाकर लूटेरी दुल्हन फरार हो जाती है, तो कभी कोई शख्स चुपके से कई शादियां कर लेता है. लेकिन कई बार कमजोर अंग्रेजी की वजह से भी हालात बदल जाते हैं. आज आपको इस वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. इस वीडियो में नजर आ रही महिला का कहना है कि इंग्लिश ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी. शादी से पहले जिस पति ने अंग्रेजी में जॉब डिस्क्रिप्शन बतलाया था, फेरों के बाद उसकी ऐसी सच्चाई सामने आई, जिससे महिला के होश उड़ गए.

वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम शालिनी पंडित (Shalini Pandit) है. हालांकि, इस वीडियो को शालिनी ने मनोरंजन के उदेश्य से बनाया है, लेकिन इसे देखना मजेदार है. शायद इसीलिए यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शालिनी कहती हैं कि मेरी जिंदगी इंग्लिश की वजह से बर्बाद हुई है. शादी से पहले मैंने अपने पति से पूछा कि आप क्या काम करते हैं? इस पर शालिनी के पति ने कहा कि मेरी ऑर्गनाइजेशन ऑटोमोबाइल (बाइक-कार सेक्टर) में डील करती है. गाड़ियों के नीचे जो चार राउंड एलिमेंट्स होते हैं, उन पर जो रबर यूज होती है. उसमें डिफेक्ट खोजकर उसे ठीक करता हूं. शालिनी ने रुआंसे अंदाज में कहा कि तब मुझे लगा कि बहुत बड़ी पोस्ट पर है बंदा, ऑटोमोबाइल भी बोल दिया. इसलिए और ज्यादा कुछ पूछा भी नहीं.

Leave a Comment