Last Updated:
विनचेस्टर की रहने वाली फिटनेस ट्रेनर एलेन फिट्जगिब्बिन्स (Ellen Fitzgibbins) को बड़ी ही विचित्र बीमारी है, जिसकी वजह से उन्हें रोजमर्रा के कामों को करने में काफी तकलीफ होती है. इस बीमारी की ही वजह से वो घर में …और पढ़ें

लड़की को अजीब बीमारी है, जिसकी वजह से वो रोजमर्रा के कामों को नहीं कर पाती. (फोटो: Instagram/emf_coaching)
दुनिया में कई ऐसी बीमारियां हैं, जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ता है. लोग सुकून से अपनी जिंदगी के रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पाते हैं. ऐसी ही बीमारी से इंग्लैंड की एक 25 साल की लड़की (Girl suffer from weird disease) भी परेशान है. उसे ऐसी बीमारी है कि मजबूरी में उसे घर में 6 जोड़ी मोजे पहनने पड़ते हैं. इसके अलावा जब भी वो फ्रिज खोलती है, तो उसे दस्ताने पहनने की जरूरत पड़ जाती है. अगर वो ऐसा न करे, तो उसका जीना मुश्किल हो जाए!
नीड टू नो वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार विनचेस्टर की रहने वाली फिटनेस ट्रेनर एलेन फिट्जगिब्बिन्स (Ellen Fitzgibbins) को बड़ी ही विचित्र बीमारी है, जिसकी वजह से उन्हें रोजमर्रा के कामों को करने में काफी तकलीफ होती है. उन्हें रेनॉड्स सिंड्रोम (Raynaud’s syndrome) है. इस बीमारी में सर्दी की वजह से इंसान के शरीर पर चकत्ते पड़ने लगते हैं जो दर्द देते हैं. ये ज्यादा ठंड, चिंता और उलझन के वक्त इंसानों को होता है. ये एक तरह की ऑटो इम्यून बीमारी है.

एलेन को ठंड से काफी समस्या होती है. (फोटो: Instagram/emf_coaching)
बेहद विचित्र है कंडीशन
उनकी कंडीशन इतनी बुरी है कि उन्हें घर में भी 3 से 6 जोड़ी मोजे एक बार में पहने रहने पड़ते हैं. वो हीटर का उपयोग भी करती हैं, पर बिजली का बिल इतना ज्यादा आ जाता है कि वो हर वक्त हीटर नहीं प्रयोग कर पातीं. अगर वो ऐसा न करें तो उनके पैर पीले पड़ जाते हैं और हाथों पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं जो दर्द देते हैं. फ्रिज से अगर खाने-पीने का सामान भी निकालना होता है तो उन्हें दस्ताने पहनने पड़ते हैं. अगर वो किसी कटोरे या बर्तन में रखी कोई खाने की चीज खाती हैं तो वो बर्तन हाथों में नहीं पकड़ती हैं. जब वो नहाती भी हैं या फिर नहाकर बाहर निकलती हैं, तब उन्हें ज्यादा ठंड महसूस होती है.
2019 में चला था बीमारी का पता
साल 2019 में उन्हें इस बीमारी का पता चला था. साल 2021 में उन्हें कोएलिएक बीमारी हुई थी जो एक प्रकार की ऑटो इम्यून बीमारी है. इसके अलावा उन्हें ग्लूटन से भी रिएक्शन होने लगा था. अब उन्हें खास तरह की डायट पर रहना पड़ता है, वो ज्यादा ठंडा खाना नहीं खा पाती हैं. इसके बावजूद वो एक फिटनेस ट्रेनर हैं और लोगों को सेहतमंद रहने के तरीके सिखाती हैं, साथ ही जिम में भी मदद करती हैं.
March 05, 2025, 13:17 IST
लड़की को है बेहद अजीब बीमारी, घर में पहनती है 6 जोड़ी मोजे!