Last Updated:
जियानलूका फानेली (Gianluca Fanelli) इटली के पारिनी अस्पताल में नौकरी करते हैं. वो इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी और न्यूरोरेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड हैं. हाल ही में उनके देश के सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर लोग दो धड़े …और पढ़ें

डॉक्टर अपनी बिल्ली को अस्पताल लेकर गए. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
इंसान अपने पालतु जानवरों से उतना ही जुड़ा रहता है, जितना वो दूसरे इंसानों से जुड़ा होता है. उनके लिए उनके पालतु जानवर उनके बच्चों की तरह होते हैं. वो उनसे बेइंतहा प्यार करते हैं, उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. पर ऐसा करने में वो समाज के बने बनाए नियमों को भी कई बार तोड़ देते हैं. ऐसा ही एक डॉक्टर (Doctor cat scan Italy) के साथ भी हुआ. इटली के एक डॉक्टर की पालतू बिल्ली बीमार पड़ गई, तो वो उसे अपने ही अस्पताल ले गया और वहां पर भर्ती कर के उसका ऑपरेशन किया और उसकी जान बचाई. पर सोशल मीडिया पर लोगों को ये इंसानियत पसंद नहीं आई. वो उस डॉक्टर को गलत ठहराने लगे.
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार जियानलूका फानेली (Gianluca Fanelli) इटली के पारिनी अस्पताल में नौकरी करते हैं. वो इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी और न्यूरोरेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड हैं. हाल ही में उनके देश के सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर लोग दो धड़े में बंट गए. एक धड़ा उन्हें हीरो समझ रहा है वहीं दूसरा धड़ा उन्हें गलत साबित कर रहा है. हुआ यूं कि 27 जनवरी की शाम को वो अपनी घायल बिल्ली को जानवरों के डॉक्टर के पास ले गया.
बिल्ली को इंसानों के अस्पताल ले गया डॉक्टर
डॉक्टर ने जब बिल्ली की बीमारी को गंभीर बताया तो वो उसे फौरन अपने अस्पताल ले गए और वहां पर पहले तो उन्होंने बिल्ली का स्कैन किया, उसके बाद उन्होंने न्यूमोथोरैसिस नाम की सर्जरी की, जिससे बिल्ली की जान बच सके. डॉक्टर ने बाद में कहा कि उसने सिर्फ वही किया जो उसे उस वक्त करना चाहिए था, यानी बिल्ली की जान बचाना.
6 मंजिला इमारत से गिर गई थी बिल्ली
दरअसल, हुआ यूं कि बिल्ली 6 मंजिला इमारत के ऊपर चढ़ गई थी और अचानक उसका पैर फिसल गया, जिसके बाद वो नीचे गिर पड़ी. जब वो जानवरों के अस्पताल लेकर बिल्ली को गए तो स्कैन में पता चला कि बिल्ली के फ्रैक्चर हो गया है और एक फेफड़ा जगह से हिल गया है और साथ ही अंदरूनी अंगों में चोट लगी है. बिल्ली के स्कैन में जब डैमेज दिखा तो वो फौरन उसे अस्पताल ले गए. उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि उस वक्त किसी भी मरीज का स्कैन न रुक रहा हो, सीटी स्कैन मशीनें किसी व्यक्ति के लिए न बुक की गई हों, उसके बाद ही उन्होंने बिल्ली का स्कैन किया. अब उनका केस कोर्ट में चल रहा है और मामले की जांच हो रही है. उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने जनता के पैसों को बर्बाद किया है.
February 14, 2025, 08:56 IST
पालतू बिल्ली को लगी चोट, तो अपने ही अस्पताल ले गया डॉक्टर, बचा ली जान!