Last Updated:
आपको इस तस्वीर में एक जंगल दिखाई दे रहा है, जिसमें पेड़ लगे हुए हैं. चैलेंज ये है कि आपको इसमें एक हिरण ढूंढ निकालना है, वो भी 7 सेकंड के अंदर-अंदर.

तस्वीर में ढूंढना है हिरण. (Credit- X/@piedpiperlko)
ऑप्टिकल एल्यूज़न वो तस्वीरें होती हैं, जिन्हें हम देखते हैं तो कुछ अलग मिलता है लेकिन तस्वीर के पीछे कुछ और ही होता है. इतना ही नहीं कई बार तो तस्वीरों में कोई चीज़ इस तरह से छिपी होती है कि लाख ढूंढने के बाद भी हमें मिल नहीं पाती है. इस वक्त भी एक ऐसी ही भ्रामक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वैसे तो इस तरह की पहेलियों को सॉल्व करने में हमें मज़ा आता ही है लेकिन मनोवैज्ञानिकों की मानें तो इस तरह की दिमागी कसरत हमारी याददाश्त के लिए भी अच्छी होती है. हो सकता है कि इसमें वक्त लग जाए, लेकिन अगर आपकी तर्कशक्ति बढ़िया है, तो आप तय वक्त में भी पज़ल सॉल्व कर सकते हैं.
तस्वीर में कहां छिपा है हिरण?
वायरल हो रही भ्रमित करने वाली तस्वीर में हमें एक जंगल दिखाई दे रहा है. जंगल में बहुत से पेड़ मौजूद हैं जिनमें से कुछ कटे हुए भी हैं. बीच में एक नदी बह रही है और सामने डूबता हुआ सूरज है. आपको तस्वीर में ये सब कुछ छोड़ कर कर अपनी नज़रें एक हिरण पर टिकानी हैं, जो आसानी से दिख ही नहीं रहा है. इस काम के लिए आपको कुल 7 सेकंड का वक्त दिया गया है.

तस्वीर में ढूंढना है हिरण. (Credit- X/@piedpiperlko)
क्या आप ढूंढ पाए इसे?
वैसे तो हमें उम्मीद है कि आपने अब तक तस्वीर में हिरण को ढूंढ लिया होगा लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाया है, तो आपके लिए हिंट ये है कि ज़रा तस्वीर के दायीं तरफ देखना है.

यहां छिपा हुआ है हिरण.(Credit- X/@piedpiperlko)
अगर आप तय वक्त में ये काम कर पाए, तो बेहतर और अगर नहीं कर पाए तो जवाब आप ऊपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं.
March 11, 2025, 11:06 IST
तस्वीर में कहां छिपा है हिरण, ढूंढते रह गए लोग, क्या आपको मिला?