Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की कहती है कि खाना खा लिया या बस टुकुर-टुकुर फोन ही देख रहे हो? फीड में आई लड़की की बात सुनते ही कमेंट बॉक्स में सिंगल लौंडों की लाइन लग गई. एक के बाद एक कई सिंगल लड़कों ने कमें…और पढ़ें

सोशल मीडिया पर लोग आजकल कैसा भी रील बना दे रहे हैं. कोई अपनी पर्सनल लाइफ को ही सबके सामने रख दे रहा है, तो कोई बेशर्मी की सारी सीमाएं पार कर जा रहा है. कुछ लोग ज्ञान की बातें कर रहे हैं, तो कुछ डांस से धमाल मचा रहे हैं. लेकिन इसके अलावा कई लोग अजीब अंदाज में रील बनाकर लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक लड़की कुछ ऐसी बातें कर रही है, जिसे सुनने के बाद ‘सोना-बाबू’ झट से खाने बैठ गए. ऐसा लगा कि बंद कमरे में सिंगल लौंडे जब मोबाइल देख रहे थे, तभी फीड में ये लड़की आ गई. इसकी बातों को सुनने के बाद लड़के कमेंट कर बतला रहे हैं कि उन्होंने खाना खा लिया. आखिर लड़की ने ऐसा क्या कह दिया?
यह जानने के लिए कि लड़की ने क्या कहा, आपको वीडियो देखना पड़ेगा. लेकिन उसके पहले हम आपको वीडियो की सारी बातें बतला दे रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर श्रृष्टि चौहान ने शेयर किया है. वीडियो में वो खुद नजर आ रही हैं. श्रृष्टि बड़ी मासूमियत से इस वीडियो में कहती हैं, ‘और बताओ, खाना खा लिया आपने या बस टुकुर-टुकुर फोन ही देख रहे हो? खाना भी खा लिया करो. दिन भर फोन चलाते रहते हो दिन भर. सुधर जाओ जल्दी. अब जाओ खाना लो जाकर और फोन बंद करो.’ श्रृष्टि जब यह वीडियो बना रही हैं, तो बैकग्राउंड ‘गजनी’ फिल्म का ‘गुजारिश’ सॉन्ग भी बज रहा है. लेकिन श्रृष्टि के इस वीडियो पर कमेंट बड़ी मजेदार आए हैं. ज्यादातर सिंगल लड़कों ने कमेंट में लिखा है कि हां बाबू मैंने खा लिया.