उफ्फ! शादी में भाभियों ने क्या डांस किया, जमकर लचकाई कमरिया, लेकिन आसमानी साड़ी वाली ने लूटी महफिल

Last Updated:

शादी में डांस का एक धमाकेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यूं तो कई महिलाएं नाच रही हैं, लेकिन आसमानी साड़ी में नाच रही भाभी ने तो महफिल लूट लिया. जमकर कमरिया लचकाई. इसे देख आप भी कहेंगे, उफ्फ….और पढ़ें

शादी में भाभियों ने क्या डांस किया, जमकर लचकाई कमरिया,  आसमानी साड़ी तो...

शादी एक ऐसा बंधन है, जहां दो अलग-अलग जगहों पर पले-बढ़े लोग एक-दूसरे के हो जाते हैं. इस वादे के साथ की न सिर्फ एक जन्म, बल्कि सात जन्मों तक वो साथ रहेंगे. ऐसे में लोग अपनी शादियों को यादगार बनाने के लिए अक्सर कुछ अनोखा करने की कोशिश करते हैं. साथ ही रिश्तेदार भी इस मौके पर जमकर मस्ती करते हैं. डीजे फ्लोर पर तो महिलाएं नाच-नाचकर ऐसे छा जाती हैं कि उनका वीडियो ही वायरल हो जाता है. आज भी हम आपको भाभियों के डांस का एक वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में ‘नइयो-नइयो’ गाने पर शादी में भाभियों ने जमकर कमरिया लचकाई, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि उफ्फ, क्या डांस किया. लेकिन इन सबमें आसमानी साड़ी वाली ने महफिल लूट ली.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को सोनल यादव (@sweetsonallll) ने शेयर किया है. आसमानी साड़ी में भी सोनल ही नजर आ रही हैं. जब हमने सोनल के प्रोफाइल को देखा तो पाया कि वे अक्सर डांस का वीडियो शेयर करती हैं. मूल रुप से वाराणसी की रहने वाली सोनल इन दिनों मुंबई में हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में बॉबी देओल की फिल्म सोल्जर का गाना ‘नइयो-नइयो’ बज रहा है. ये किसी शादी का नजारा है, जहां पर सोनल और अन्य महिलाएं जमकर नाचने लगती हैं. लेकिन आसमानी साड़ी में सोनल का अंदाज जरा हटके है. वे जमकर कमरिया लचका रही हैं. उनके डांस में एनर्जी भी नजर आ रही है.

Leave a Comment