Agency:News18 Bihar
Last Updated:
मधुबनी के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में पीछे विद्यालय भी साफ दिख रहा है, जहां दिन में वर्ग संचालन एक तरफ हो रहा है और स्कूल के प्रांगण में जो खाली मैदान है, वहां पर दिन में …और पढ़ें

भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाते लोग
हाइलाइट्स
- विद्यालय में कक्षाओं के दौरान बाहर आर्केस्ट्रा में नाचते लोग.
- मधुबनी के फुलपरास में वायरल हुआ अजीबोगरीब दृश्य.
- सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है यह वीडियो.
मधुबनी:- मधुबनी जिला से फुलपरास में अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिल रहा है. दरअसल दिन से समय ही उत्क्रमित विद्यालय में जहां एक ओर कक्षा संचालन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर स्कूल के बाहर खाली जगह पर आर्केस्ट्रा में ठुमके लगाने में लोग मग्न हैं. यह कहना बिल्कुल भी ज्यादा नहीं होगा कि बिहार में कुछ भी होना संभव है. कहीं दुल्हन और बारात शादी से तीन दिन पहले आ जाते हैं, तो कहीं चोर पुलिस के साथ कहीं कुछ और खेल खेलता है.
एक तरफ क्लास, दूसरी तरफ आर्केस्ट्रा
दरअसल एक ताजा मामला कुछ दिन पहले ही हुआ है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो मधुबनी जिला के फुलपरास के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है. वीडियो में पीछे विद्यालय भी साफ दिख रहा है, जहां दिन में वर्ग संचालन एक तरफ हो रहा है और स्कूल के प्रांगण में जो खाली मैदान है, वहां पर दिन में ग्रामीण आर्केस्ट्रा में नाच रहे हैं. मतलब यह कि अंदर बच्चे पढ़ रहे हैं और बाहर नचनिया नाच हो रहा है. लोग आसपास देख रहे और एंजॉय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- यात्रियों ने तोड़े AC कोच के शीशे…मधुबनी में बेकाबू भीड़ का तांडव! स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हंगामा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
हालांकि यह कुछ दिन पहले का वीडियो है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. साफ दिख रहा है कि लड़की नाच रही है और बाकि लोग भी मस्त मग्न झूम रहे हैं. भोजपुरी गानों का तड़का लगा है. ऐसा ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. हालांकि अब तक इस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर तरह-तरह की बाते बना रहे हैं.
Madhubani,Bihar
February 11, 2025, 16:24 IST
एक तरफ स्कूल में चल रही क्लास, दूसरी तरफ भोजपुरी गानों पर लग रहे ठुमके, Video