एक साथ अल्ट्रासाउंड करवाने पहुंची मां-बेटी, दोनों थी गर्भवती, बाप का नाम देखते ही डॉक्टर रह गया हैरान Mother and daughter came together for ultrasound both were pregnant but doctor shocked after seeing father name

Last Updated:

Ajab Gajab: मां-बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि ये दोनों ही प्रेग्नेंट हैं. आल्ट्रासाउंड करवाने के लिए जब ये हॉस्पिटल गईं तो बाप का नाम देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गया.

एक साथ अल्ट्रासाउंड करवाने पहुंची मां-बेटी, दोनों थी गर्भवती, बाप का नाम देख..

यकीन मानिए, जानकर आपको भी हैरानी होगी. (Photo- Instagram)

मां-बेटी का रिश्ता सबसे मजबूत होता है. इस रिश्ते की मजबूती का आधार भरोसा होता है. बेटियों को भरोसा होता है कि मां उसकी हर बात को अपने दिल में दबाकर रखेगी. साथ ही जहां जरूरत होगी, वहां पर उसके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी. हालांकि, सौतेले रिश्तों में ये भरोसा देखने को नहीं मिलता है. लेकिन इसके बावजूद सौतेली मां हो या फिर सौतेला पिता, बच्चे उन्हें अपने माता-पिता की नजर से ही देखते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फैमिली से मिलवाने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी. इनके रिश्तों से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मां-बेटी एक ही टाइम पर प्रेग्नेंट हो गईं. जब वे आल्ट्रासाउंड करवाने एक साथ हॉस्पिटल पहुंची तो बाप का नाम देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गया.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मामला क्या है? ऐसे में आपको सबसे पहले इन लोगों के बारे में बतला देते हैं. अमेरिका की रहने वाली डैनी स्विंग्स की एक बेटी है, जिसका नाम जेड टीन है. 22 साल की जेड के जन्म के बाद डैनी और उसके पार्टनर अलग हो गए. इस बीच 44 साल की डैनी स्विंग्स को निकोलस यार्डी नाम के शख्स से दोबारा प्यार हो गया. डैनी और निकोलस एक-दूसरे के साथ रहने लगे. उसी घर में डैनी अपनी बेटी जेड को भी लेकर आ गई. डैनी की बेटी जेड और सौतेले पिता निकोलस की उम्र में ज्यादा अंतर नहीं था. ऐसे में जेड अपने सौतेले पिता की ओर आकर्षित होने लगी. निकोलस को भी जेड का साथ अच्छा लगने लगा. लेकिन बात आगे बढ़ गई. एक तरफ डैनी जहां निकोलस के बच्चे को जन्म देने वाली थीं, तो दूसरी ओर जेड भी अपने सौतेले पिता से प्रेग्नेंट हो गई. दोनों अजन्में बच्चों का इकलौता पिता निकोलस यार्डी था.

Leave a Comment