ऑनलाइन चैलेंज के चक्कर में लड़के ने तितली के साथ किया कुछ ऐसा, बिगड़ने लगी तबियत, डॉक्टर हो गए फेल

Last Updated:

अजीब मामले में लड़के ने ऑनलाइन चैलेंज के कारण इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई. उसने तितली की राख का इंजेक्शन लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में 7 दिन बाद उसकी मौत हो गई.

ऑनलाइन चैलेंज के चक्कर में लड़के ने कुछ ऐसा, बिगड़ने लगी तबियत, डॉक्टर हुए फेल

बताया जा रहा है कि लड़के ने ऑनलाइन चैलेंज के कारण यह कदम उठाया था.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • ऑनलाइन चैलेंज के कारण लड़के ने तितली की राख का इंजेक्शन लिया.
  • हालत बिगड़ने पर 14 वर्षीय डावी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • 7 दिन बाद इलाज के बावजूद लड़के की मौत हो गई.

एक अनोखे मामले में एक लड़के की अजीब मौत ने सभी को सकते में डाल दिया है. ब्राजील के एक लड़के ने ऑनलाइन चैलेंज के चक्कर में खुद को ऐसा इंजेक्शन लगा डाला जिसके कारण उसका ऐसा हाल हुआ कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा, लेकिन 7 दिन तक उसे बचाने की कोशिश आखिरकार नाकाम हो गई. जिससे उसके परिवार सहित डॉक्टर तक हैरत में हैं.  वैसे तो उसका पोस्टमार्टम हो रहा है, लेकिन एक्स्पर्ट्स ने ऐसा होने की कई संभावनाएं बताई हैं.

एक इंजेक्शन फिर अस्पताल की दौड़
14 साल का डावी न्यून्स मोराइरा को तब अस्पताल ले जाना पड़ा जब  अचानक उसकी तबियत खराब हो गई थी और वह उल्टियां करने और लड़खड़ाने लगा था. बताया गया था कि उसने खुद को एक ऐसे तरल पदार्थ का इन्जेक्शन लगाया था, जिसमें जली हुई तितली की राख का पाउडर था. खराब हालत देख उसके पिता उसे फौरन अस्पताल ले गए. वह एक हफ्ते तक विटोरिया दा कोनक्विस्टा जनरल अस्पताल में विशेषज्ञ देखभाल में रहा.

रिपोर्ट का इंतजार
अब बाहिया की पुसिल इस मामले में जांच कर रही है और उसे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है. लेकिन पुलिस को लगता है कि यह सब सोशल मीडिया के चक्कर में हुआ है. ब्राजीलियाई मीडिया के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि डावी ऑनलाइन मिले एक प्रयोग को दोहरा रहा था.

Online Challenge, ऑनलाइन चैलेंज, Online Challenge Death, ऑनलाइन चैलेंज मौत, Brazil Boy Injection, ब्राजील लड़का इंजेक्शन, Social Media Experiment, सोशल मीडिया प्रयोग, weird news, bizarre news, shocking news, world, अजब गजब, अजीबोगरीब खबर, जरा हटके,

डावी न्यून्स मोराइरा हफ्ते भर अस्पताल में रहा, फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका. (तस्वीर: Instagram)

इंजेक्शन तो लिया था, लेकिन
यह भी बताया गया कि डावी ने मरने से पहले ऐसा कुछ भी करने से इनकार किया था. लेकिन डावी ने इंजेक्शन लेने की बात जरूर स्वीकार की है. उसने मेडिकल स्टाफ को बताया है कि उसने चीजों को एक कैमिस्ट से हासिल किया था, और मरी हुई तितली को पानी में मिलाने के बाद उसे अपने पैर में इंजेक्शन लगाया था.

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने ईजाद किया विचित्र टेस्ट, पता चलेगा कितनी बची है इंसान की जिंदगी, जानें क्या है कीमत?

अस्पताल सांता मार्सेलिना के विशेषज्ञ लुईज़ फर्नांडो डी. रेलवास ने ब्राज़ीलियाई समाचार साइट विवाबेम को बताया कि हो सकता है कि लड़के को संक्रमण या एलर्जिक रिएक्शन हो गया है.  उन्होंने बताया कि यह तो पता नहीं है कि उसने सॉल्यूशन कैसे तैयार किया या शरीर में उसने कितने बड़े टुकड़े डाले. यह भी हो सकता है कि उसे एम्बोलिज्म हो गया हो जो कि शरीर के अंदर हवा जाने हो जाता है. इन हालात में स्थिति बिगड़ कर मौत भी हो सकती है.

homeajab-gajab

ऑनलाइन चैलेंज के चक्कर में लड़के ने कुछ ऐसा, बिगड़ने लगी तबियत, डॉक्टर हुए फेल

Leave a Comment