कंधे पर दुल्हन को उठाकर ले जा रहे थे भाई, तभी दूल्हे ने की JCB से धमाकेदार एंट्री, हक्के-बक्के रह गए लोग

Last Updated:

भारत में शादियों में बदलाव आ रहे हैं, खासकर रिसेप्शन सेरेमनी में. एक वायरल वीडियो में दूल्हे ने जेसीबी पर एंट्री की, जिसे 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिले. लोगों ने इसे फनी और रोचक पाया.

कंधे पर दुल्हन को उठाकर ले जा रहे थे, तभी दूल्हे ने की JCB से धमाकेदार एंट्री

दोनों की एंट्री में जमीन आसमान का अंतर था. (तस्वीर: Instagram video grab)

भारत में शादियों में बहुत बदलाव आ रहे हैं. वैसे तो फेरों और अन्य पारम्परिक रस्मों से छेड़छाड़ कम होती है. लेकिन इसके अवाला रिसेप्शन सेरेमनी में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलते हैं. इसमें लोग अपने खर्च करने की हैसियत से मौके को आलीशान और सभी के लिए यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. कभी धूम धड़ाकों से साथ को कभी फिल्मी अंदाज में दूल्हा दुल्हन की एंट्री को खास बनाया जाता है. इस पर कई वायरल और फनी वीडियो भी आपने देखे होंगे. पर एक वीडियो में हद ही हो गई जब दुल्हन की धमाकेदार एंट्री की जवाब दूल्हे ने अपनी जेसीबी की एंट्री से दिया.

दुल्हन की एंट्री
वीडियो में हम पहले देखते हैं कि दुल्हन की एंट्री हो रही है और बैकग्राउंड में हंसी की आवाज आ रही है. इसे सुनते ही अंदाजा हो जाता है कि मामला कुछ फनी होने वाला है. दुल्हन के भाई और रिश्तेदार उसे किसी शाही सवारी पर अपने ही कंधों पर उठा कर ला रहे होते हैं. इसके बाद सीन चेंज हो जाता है.

दूल्हे की एंट्री
नए सीन में हम कुछ अलग ही नजारा देखते हैं. इसके कैप्शन में लिखा होता है, “जब दुल्हन की एंट्री ऐसी होगी तो दूल्हे की एंट्री कम थोड़ी होगी” तभी हमारा ध्यान दूर से आती जेसीबी मशीन पर जाता है जिससे एक तेज रोशनी आ रही होती है. जल्दी ही समझ में आ जाता है कि एस जेसीबी के ऊपर तो दूल्हे राजा खड़े हैं. वहीं जहां पहले एक शादी का गाना बज रहा था, दूल्हे की एंट्री के बाद गाना बजता है जिसके बोल होते हैं, “ये क्या हुआ कैसे हुआ.”

Amazing video, Viral video, JCB, JCB entry, Indian weddings, भारतीय शादियाँ, wedding trends, शादी के रुझान, reception ceremony, रिसेप्शन सेरेमनी, bride entry, दुल्हन की एंट्री, weird news, bizarre news, shocking news, world, अजब गजब, अजीबोगरीब खबर, जरा हटके,

दूल्हे की एंट्री लोगों को पसंद आई. (तस्वीर: Instagram video grab)

लोगों को आया पसंद
वीडियो के शुरू में कैप्शन जेसीबी इंट्री (एंट्री पढ़ें) लिखा था. कुल मिला कर वीडियो को फनी बनाने का पूरा इंतजाम किया गया है. साथ ही वीडियो बनाने वाले ने ज्यादा रिस्क नहा लेते हुए वीडियो को यहीं पर खत्म भी कर दिया. वीडियो को tripathi7shruti  अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसे 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसे यहांं खा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: छोटे बंदर के पीछे पड़ गए थे अपने ही पाले हुए कुत्ते, मुश्किल से बचाई महिला ने उसकी जान

पोस्ट का सबसे रोचक हिस्सा कमेंट सेक्शन है. एक यूजर ने लिखा,” यही सब देख कर शादी का मन करते करते रह जाता है ” वहीं दूसरे ने लिखा, “कोई किसी से कम नहीं है” तीसरे ने दूल्हे को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भतीजा कहा, चौथे ने लिखा कि अमीर लोगों के चोंचले भी अजीब होते हैं.

homeajab-gajab

कंधे पर दुल्हन को उठाकर ले जा रहे थे, तभी दूल्हे ने की JCB से धमाकेदार एंट्री

Leave a Comment