कछुए के सिर पर बांधा कैमरा, जीव बना लाया बेहतरीन व्लॉग

Last Updated:

शख्स ने कछुए के सिर पर कैमरा बांधा और उसे सीधा पानी के अंदर डाल दिया. उसके बाद जो दिलचस्प वीडियो सामने आया है, उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे मानो ये किसी प्रोफेशनल ब्लॉगर ने बनाया है.

कछुए के ऊपर बांध दिया कैमरा, गजब का व्लॉग बना लाया पिद्दी सा जीव!

कछुए ने बनाया व्लॉग.

सोशल मीडिया के ज़माने में तरह-तरह के कंटेंट वायरल होते रहते हैं. लोगों को इनमें से कुछ सब्जेक्ट में तो खासा दिलचस्पी होती है. ऐसा ही एक कंटेंट है वाइल्डलाइफ और जानवरों से जुड़ा हुआ है. इनमें भी कई बार कुछ इतना अनोखा दिख जाता है कि आप वीडियो को पूरा देखे बिना रह ही नहीं पाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.

इंसान किसी से कुछ भी करा सकता है. खासतौर पर अपने आपके पास जीवों के साथ दोस्ती करने की कुशलता है, तो नतीजा बेहतरीन हो सकता है. ऐसे ही शख्स ने कछुए के सिर पर कैमरा बांधा और उसे सीधा पानी के अंदर डाल दिया. उसके बाद जो दिलचस्प वीडियो सामने आया है, उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे मानो ये किसी प्रोफेशनल ब्लॉगर ने बनाया है.

कछुए ने बना दिया ‘गहरा’ ब्लॉग
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स छोटे से कछुए को पहले तो एक छोटे से जलाशय में पानी के अंदर जाकर बाहर आने की ट्रेनिंग दे रहा है. कुछ दिनों के बाद वो कछुए को तालाब के किनारे लेकर जाता है. उसके सिर पर एक कैमरा फिक्स कर देता है और फिर कछुए को पानी के अंदर छोड़ देता है. पानी में जाते ही वो इतने धांसू अंडरवॉटर व्यूज़ लाता है कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे. ऐसा लग रहा है कि ये किसी प्रोफेशनल ब्लॉगर का वीडियो है.

Leave a Comment