Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर @akhimishra511 ने दिसंबर में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें दो छोटे लड़के ठेला चला रहे हैं. उनके ठेले पर काफी कबाड़ जमा है, जिसे देखकर समझ आ रहा है कि वो लोगों के घरों से कबाड़ जुटाने वाले लड़क…और पढ़ें

लड़कों के पास 500 रुपये की नोट थी. (फोटो: Instagram/@akhimishra511)
हाइलाइट्स
- कबाड़ बटोरने वाले लड़कों का वीडियो वायरल हुआ
- लड़कों ने कैमरे पर पुरानी 500 रुपये की नोटें दिखाईं
- वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
किसी अमीर व्यक्ति के पास नोटों की गड्डी दिख जाए तो हैरानी नहीं होगी, पर किसी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति के पास नजर आ जाए तो लोग जरूर हैरत में पड़ जाएंगे. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों को ऐसी ही हैरानी हो रही है. दरअसल, इस वीडियो में कबाड़ बटोरने वाले दो लड़के नजर आ रहे हैं जो ठेला चला रहे हैं. वो कैमरे पर नोटों की गड्डी (Boys show old 500 rupees note) दिखा रहे हैं. उसे देखकर आपको एक पल के लिए लगेगा कि वो लखपति हैं. पर जब आप उन नोटों को ध्यान से देखेंगे, तब आपको इस वीडियो की हकीकत समझ में आएगी!
इंस्टाग्राम यूजर @akhimishra511 ने दिसंबर में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें दो छोटे लड़के ठेला चला रहे हैं. उनके ठेले पर काफी कबाड़ जमा है, जिसे देखकर समझ आ रहा है कि वो लोगों के घरों से कबाड़ जुटाने वाले लड़के हैं. पर वो वीडियो बनाने वाले शख्स के सामने नोटों की गड्डी लहरा रहे हैं. वीडियो बनाने वाला लड़का उनसे कहता है कि वो एक नोट उसे दे दे. लड़के भी बड़े दिलदार होते हैं और एक के बजाय उससे ज्यादा नोट पकड़ा देते हैं.