- February 27, 2025, 10:46 IST
- ajab-gajab NEWS18HINDI
सोशल मीडिया पर लोग ऐसे-ऐसे वीडियो शेयर करते हैं, जिसे देखकर हैरानी होती है. आज हम आपको एक ऐसा ही अजीब वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में करिया साड़ी यानी ब्लैक साड़ी में लड़का बीच बाजार में आ धमका. वो लड़का बाजार में ही डांस और एक्टिंग करने लगा. पहले तो लोग हैरान हुए. उन्हें कुछ समझ नहीं आया. लेकिन बाद में हंसने लगे. वो भी उसकी लचक और अदाओं का मजा लेने लगे.