Last Updated:
सोशल मीडिया वेबसाइट कोरा पर हाल ही में किसी ने सवाल किया कि आखिर कार्टून किरदार दस्ताने (Why cartoon characters wear gloves) क्यों पहनते हैं? क्या आपके दिमाग में भी कभी ये सवाल आया है? चलिए आपको इसका जवाब देते …और पढ़ें

कार्टून के किरदार दस्ताने क्यों पहनते हैं? (फोटो: Twitter/@TheCartoonBase)
हाइलाइट्स
- कार्टून किरदारों के दस्ताने डिजाइन को सरल बनाते हैं
- ब्लैक एंड व्हाइट कार्टून में हाथों को अलग दिखाने के लिए दस्ताने सफेद होते थे
- वॉल्ट डिज्नी ने मिकी माउस को इंसानी रूप देने के लिए दस्ताने पहनाए
बच्चे हों या बड़े, लोग कार्टून शोज़, फिल्मों या वेब सीरीज को बहुत पसंद करते हैं. इस वजह से जब सिनेमा घरों में ये फिल्में लगती हैं, तो बच्चों के साथ-साथ बड़े भी उन्हें देखने जाते हैं. यूं तो कार्टून से जुड़ी कई रोचक बातें हैं, जिनके बारे में लोगों को कम जानकारी होती है, पर आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसपर आपने गौर तो किया होगा, पर उसका कारण नहीं जानते होंगे. क्या आपने देखा है कि कई कार्टून (Why cartoons wear gloves) किरदार दस्ताने पहनते हैं? मिकी माउस हो या गूफी, मिनी माउस हो या फिर आजकल बच्चों का चहेता कार्टून ऑगी एंड द कॉकरोचेज़, कई कार्टून किरदार सफेद रंग के दस्ताने पहने नजर आ जाएंगे. हमारा दावा है कि शायद ही किसी को इसका सही कारण पता होगा!

दस्ताने पहनने के पीछे किरदारों के डिजाइन को आसान बनाना कारण था. (फोटो: Twitter/@feeling_disney)
सोशल मीडिया वेबसाइट कोरा पर हाल ही में किसी ने सवाल किया कि आखिर कार्टून किरदार दस्ताने क्यों पहनते हैं? वॉक्स वेबसाइट के अनुसार डिज्नी के कई कार्टून किरदारों को आप सफेद दस्ताने पहने देखेंगे. इसका सबसे सीधा और आसान जवाब ये है कि कार्टूनों के डिजाइन को कम जटिल बनाने के लिए ऐसा किया जाता था. ये तो आप जानते ही होंगे कि पुराने समय में कार्टून कंप्यूटर ग्राफिक्स की मदद से नहीं बनते थे, बल्कि हर एक शॉट के लिए डिजाइनर को कार्टून का अलग-अलग स्केच बनाना बड़ता था. शरीर के अलग-अलग हिस्सों का डिजाइन, उभार, मोड़, स्ट्रक्चर बनाना मुश्किल होता था. हाथ का डिजाइन तैयार करना भी काफी मुश्किल था.

आजकल के कार्टून में भी आपको ऐसा देखने को मिलेगा. (फोटो: Twitter/@RashNoCrash)
इस वजह से दस्ताने पहनते हैं कार्टून
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के एनिमेशन इतिहासकार और प्रोफेसर जॉन केनमेकर के अनुसार पुराने समय में कार्टून किरदारों के शरीर के कोने नुकीले की जगह गोल कर दिए जाते थे, क्योंकि उसका डिजाइन बनाना आसान था. उस दौर में ब्लैक एंड व्हाइट कार्टून किरदार ही हुआ करते थे. तब दर्शकों को हाथ और शरीर में फर्क कर पाना मुश्किल होता था. तो हाथों के डिजाइन, उसकी नसों, रेखाओं, उंगलियों के आकार को आसान बनाने के लिए कार्टून किरदारों को दस्ताने पहनाए गए क्योंकि उसमें ज्यादा डीटेलिंग नहीं होती थी. दूसरा कारण ये कि हाथों को काले शरीर से अलग करने के लिए उनके दस्ताने को सफेद कर दिया गया.
वॉल्ट डिज्नी ने भी दिया था जवाब
सबसे पहले वॉल्ट डिज्नी ने अपने किरदार मिकी माउस को दस्ताने पहनाना शुरू किया. ओपन कल्चर वेबसाइट के अनुसार वॉल्ट डिज्नी ने भी इस बात का कारण बताया था. उन्होंने बताया कि वो कार्टून किरदारों को इंसानों जैसा दर्शाना चाहते थे. वो मिकी माउस को चूहे जैसे हाथ नहीं देना चाहते थे. इस वजह से उन्होंने चूहे को दस्ताने दिए. उतने छोटे से दिखने वाले किरदार की 5 उंगलियां बनाने से वो काफी जटिल मालूम हो रहा था, इस वजह से एक उंगली भी कम कर दी गई थी. आज भी आप ऑगी एंड कॉकरोचेज़ जैसे कार्टून किरदारों के हाथ में दस्ताने देखेंगे.
March 05, 2025, 11:54 IST
GK: कार्टून किरदार हमेशा दस्ताने क्यों पहनते हैं, आखिर क्या है रहस्य?