किसान पिता खेत में चलाते हैं ट्रैक्टर, इधर बेटे ने जीत लिया Gold…ये है असली चैंपियन

Agency:Local18

Last Updated:

Athletics Gold Medal: अमरेली जिले में पढ़ाई कर रहे किसान के बेटे लकुम हार्विन ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 800 और 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता. उनका सपना भारत के लिए खेलना है, और वे अब तक कई …और पढ़ें

किसान पिता खेत में चलाते हैं ट्रैक्टर, इधर बेटे ने जीत लिया Gold..असली चैंपियन

किसान के बेटे ने एथलेटिक्स में जाती गोल्ड मेडल

अमरेली जिले के एक होनहार छात्र ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है. 800 मीटर और 1500 मीटर की दौड़ में पहला स्थान हासिल कर उसने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले लकुम हार्विन का ताल्लुक भावनगर जिले के वल्लभीपुर गांव से है, लेकिन वह वर्तमान में अमरेली जिले में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. डीएलएसएस स्कूल में कक्षा 10 के छात्र लकुम नियमित रूप से एथलेटिक्स की ट्रेनिंग लेते हैं और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं.

किसान पिता के सपनों को साकार कर रहे लकुम
लकुम हार्विन के पिता एक किसान हैं, लेकिन उन्होंने अपने बेटे को खेलों में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया. उनकी कड़ी मेहनत और परिवार के समर्थन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. जिला स्तर पर भी लकुम गोल्ड मेडल जीत चुके हैं और अब तक राज्य स्तर पर 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुके हैं. उनका सपना है कि वे भारत का प्रतिनिधित्व करें और देश के लिए मेडल जीतें.

स्कूल के कोच और शिक्षकों का अहम योगदान
डीएलएसएस के कैंपस डायरेक्टर वसंतभाई पटेल ने बताया कि शांताबेन हरिभाई गजेरा जिला स्तरीय स्पोर्ट्स स्कूल में छात्रों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. यहां सुबह-शाम प्रैक्टिस कराई जाती है और पढ़ाई के बाद कोच उन्हें तकनीकी मार्गदर्शन देते हैं. यही कारण है कि यहां के छात्र एथलेटिक्स, हैंडबॉल और अन्य खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले आठ वर्षों से यह स्कूल लगातार टॉप खिलाड़ियों को तैयार कर रहा है, जो हर साल मेडल जीतकर अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं.

अमरेली के खिलाड़ी खेलों में आगे बढ़ रहे
अमरेली जिले के युवा अब खेलकूद में भी अपनी पहचान बना रहे हैं. जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर वे मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. खासकर दौड़, ऊंची कूद, शूटिंग और अन्य खेलों में शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है. अमरेली का स्पोर्ट्स स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निखार रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यह युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपने जलवे बिखेरेंगे.

homeajab-gajab

किसान पिता खेत में चलाते हैं ट्रैक्टर, इधर बेटे ने जीत लिया Gold..असली चैंपियन

Leave a Comment