Last Updated:
ट्विटर अकाउंट @crazyclipsonly पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स कोबरा सांप को एक प्लास्टिक की बोतल की मदद से पकड़ता नजर आ रहा है. वो एक बाथरूम में मौजूद है, जहां कोबरा फन फैलाए बैठा है. ज…और पढ़ें

शख्स ने कोबरा को पकड़ने का गजब तरीका खोजा. (फोटो: Twitter/@crazyclipsonly)
कोबरा को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है. ये इतना खतरनाक होता है कि अगर इंसान को काट ले तो उसकी जान कुछ समय में ही जा सकती है. पर कुछ लोग इतने जहरीले सांपों को पकड़ने में भी प्रशिक्षित होते हैं. वो ये काम ऐसे कर देते हैं, जैसे बच्चों का खेल हो. एक व्यक्ति ने भी ऐसा ही किया. इस आदमी का वीडियो वायरल (Snake catching method with bottle) हो रहा है, जो प्लास्टिक की बोतल से कोबरा पकड़ता नजर आ रहा है. उसने बिना किसी खास सामान का प्रयोग किए कोबरा को झठ से अपने चंगुल में कर लिया.
ट्विटर अकाउंट @crazyclipsonly पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स कोबरा सांप को एक प्लास्टिक की बोतल की मदद से पकड़ता नजर आ रहा है. वो एक बाथरूम में मौजूद है, जहां कोबरा फन फैलाए बैठा है. जैसे ही शख्स अपना हाथ उसके पास ले जा रहा है, वो उसके ऊपर हमला कर दे रहा है. शख्स की बॉडी लैंग्वेज से लग रहा है कि वो सांप पकड़ने में एक्सपर्ट है.
Interesting method for catching snakes pic.twitter.com/Fw816roCRU
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) February 13, 2025