Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम लौरा लियोन (Laura Leon) है. वो अचानक खतरनाक जानवरों के बाड़े के पहुंच गईं और हाथों में बॉटल लेकर एक पैंथर (तेंदुआ की प्रजाति का एक जीव) दूध पिलाने लगीं. इस दौरा…और पढ़ें

अगर आपसे पूछा जाए कि जंगल के सबसे खतरनाक जानवरों में कौन शामिल है, तो आपका जवाब शेर, बाघ, चीता, तेंदुआ जैसे जीव होंगे. ये वो खतरनाक जीव हैं, जो अपने पंजे और जबड़ों से बड़े से बड़े जानवरों को भी शिकार बना लेते हैं. लेकिन इंसानों के आगे ये भी कई बार बेबस दिखते हैं. इन जीवों को इंसान पकड़कर चिड़ियाघरों में पैक कर देते हैं, जहां पर लोग जाकर तस्वीरें खिंचवाते हैं. या उन्हें खिलाते-पिलाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोलंबिया की रहने वाली लौरा लियोन (Laura Leon) नजर आ रही हैं. वो इन खतरनाक जानवरों के बाड़े के पास पहुंच गई और अपने हाथों से उन्हें दूध पिलाने लगी. लेकिन इस दौरान वहां खड़ी शेरनी बस उन्हें देखती रही. शायद उसे अपनी बारी का इंतजार था.
लौरा लियोन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. जब हमने लौरा के अकाउंट को चेक किया तो पाया कि वे अक्सर सांप, मगरमच्छ सहित कई अन्य जानवरों के साथ वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि ये अमेरिका में फ्लोरिडा के मेलरोज में स्थित सिंगल विजन (Single Vision Inc.) वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी का है. कैप्शन में लौरा ने लिखा है, ‘जगुआर के पास सभी बिल्लियों (शेर, चीता, तेंदुआ, बिल्ली जैसे जीव) में सबसे शक्तिशाली काटने की शक्ति होती है, जो कछुए के खोल को भी भेद सकती है. लेकिन वे बच्चे की बोतल से दूध भी पी सकते हैं… बहुमुखी.’ इस वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. लौरा सेंक्चुरी के बाड़े में उन जानवरों के बेहद करीब नजर आ रही हैं.