खाना कम पड़ा, तो बारात लौट गई वापस…फिर कुछ ऐसा हुआ कि थाने में हुई विदाई, जानें पूरा मामला

Agency:Local18

Last Updated:

Surat viral wedding: सूरत में शादी के दौरान खाने की कमी पर विवाद हुआ और दूल्हे का परिवार शादी तोड़कर चला गया. आहत दुल्हन ने 100 नंबर पर कॉल किया, पुलिस ने समझाया और थाने में ही विवाह की रस्में पूरी कराई.

खाना कम पड़ा, तो बारात लौट गई वापस...फिर कुछ ऐसा हुआ कि थाने में हुई विदाई

सूरत की शादी में हुआ अनोखा विवाद

सूरत के वराछा इलाके में रविवार रात एक अनोखा मामला सामने आया, जब शादी के दौरान खाने की कमी को लेकर दूल्हे के परिवार ने शादी तोड़ दी और बारात वापस ले जाने लगे. शादी समारोह में करीब 100 बाराती और दुल्हन पक्ष के कई मेहमान मौजूद थे. लेकिन जैसे ही खाने की व्यवस्था में गड़बड़ी हुई, दूल्हे के परिवार को यह अपमानजनक लगा और वे गुस्से में वहां से चले गए.

दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम, पुलिस को किया फोन
दुल्हन अंजलि कुमारी मितुसिंह इस व्यवहार से बेहद आहत हुई. जब उसे लगा कि उसकी शादी टूटने वाली है, तो उसने हिम्मत जुटाई और तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर कॉल कर दिया. पुलिस ने बिना देरी किए मामले को गंभीरता से लिया और वराछा पुलिस स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

थाने में हुई काउंसलिंग, दूल्हे को समझाया गया
पुलिस ने दूल्हे राहुल प्रमोद महांतो और उसके परिवार को थाने बुलाकर समझाने की कोशिश की. सोमवार तड़के 2:30 बजे पुलिस स्टेशन में दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई. पुलिस अधिकारियों ने दूल्हे से कहा कि खाने की कमी जैसी छोटी बात पर शादी तोड़ना ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि शादी में कभी-कभी छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन इस तरह रिश्ता तोड़ देना सही नहीं होगा.

थाने में ही हुई शादी की रस्में
दूल्हा वापस शादी स्थल जाने को तैयार नहीं था, लेकिन उसने पुलिस की सलाह मान ली कि शादी जारी रहनी चाहिए. इसके बाद, दुल्हन और दूल्हे की इच्छा के अनुसार, पुलिस ने थाने में ही विवाह की बची हुई रस्में पूरी करवाईं. पुलिसकर्मी खुद बाराती बने और शादी को सही तरीके से संपन्न कराया.

पुलिस बनी बाराती, फूल-मालाओं से कराई विदाई
वराछा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर आर.बी. गोजिया ने बताया कि ‘संत्वना केंद्र’ और ‘महिला हेल्प डेस्क’ की मदद से मामले को सुलझाया गया. पुलिस ने दूल्हे को यह समझाने में सफलता पाई कि रिश्तों की अहमियत सबसे ज्यादा होती है. फिर थाने में ही वरमाला और विदाई की रस्में पूरी की गईं. पुलिसकर्मियों ने फूल और माला की व्यवस्था कर शादी को यादगार बना दिया

homenation

खाना कम पड़ा, तो बारात लौट गई वापस…फिर कुछ ऐसा हुआ कि थाने में हुई विदाई

Leave a Comment