Last Updated:
Holi Ritual: होली में हर जगह अलग-अलग प्रकार की रीतें निभाई जाती हैं. जैसे फिरोजाबाद के इस गांव को ही ले लें. यहां सबसे ज्यादा मार खाने वाले पुरुषों को इनाम दिया जाता है. गांव की महिलाएं पैना से इनकी पिटाई करती …और पढ़ें

पैनामार होली खेलते हुए
हाइलाइट्स
- फिरोजाबाद के गांव में पैनामार होली खेली जाती है.
- सबसे ज्यादा मार खाने वाले पुरुष को इनाम मिलता है.
- दूर-दूर से लोग इस अनोखी होली को देखने आते हैं.
फिरोजाबाद. यूपी में मथुरा की लट्ठमार होली विश्वभर में प्रसिद्ध है लेकिन फिरोजाबाद जिले में एक गांव ऐसा भी है जहां की होली में महिलाएं पुरुषों को जमकर पीटती हैं. जी हां, मथुरा की लट्ठमार होली की तरह ही यहां भी हजारों सालों से इस परंपरा को निभाया जा रहा है. गांव में होली दहन के बाद शाम को महिलाएं नई साड़ी पहनकर निकलती हैं, तो वहीं पुरुष भी नए कपड़े पहनकर होली खेलने के लिए निकलते हैं. इस दौरान महिलाएं पुरुषों को पैना मारकर होली खेलती हैं.
सबसे ज्यादा मार पर इनाम!
इस खेल को दोनों मिलकर बड़े आनंद के साथ खेलते हैं. इसके बाद जो पुरुष सबसे अधिक पैना की मार खाते हैं, उन्हें होली खेलने के बाद इनाम देकर सम्मानित किया जाता है. टूंडला के गांव चुल्हावली में रहने वाले शंकर सिंह सोलंकी ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि उनका गांव अनोखे तरीके से होली खेलने के लिए प्रसिद्ध है. इस गांव में मथुरा में खेली जाने वाली लट्ठमार होली की तर्ज पर ही पैनामार होली खेली जाती है.
हजारों साल पुरानी है परंपरा
गांव में हजारों सालों से इस परंपरा को निभाया जा रहा है. होलिका दहन करने के बाद लोग आपस में मिलते हैं फिर शाम को परेवा वाले दिन महिलाएं नई साड़ी पहनकर हाथों में पैना लेकर निकलती हैं. इसके साथ ही पुरुष भी नए कपड़े पहनकर पैनामार होली में शामिल होते हैं. शाम को एक जगह पर एकत्रित होकर महिलाएं पुरुषों को पैना मारती हैं. जिस तरह से मथुरा में महिलाएं लट्ठमार होली खेलती हैं, उसी तरह इस गांव में महिलाएं पैनामार होली खेलती हैं.
दूर-दूर से देखने आते हैं लोग
गांव में पैनामार होली काफी प्रसिद्ध है. इस होली को देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं. वहीं, इस पैनामार होली में जो पुरुष अधिक पैना खाता है, उसे गांव के मुखिया इनाम देकर सम्मानित करते हैं. इस होली की अनोखी परंपरा को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ भी लगती है. इस दौरान गांव की रौनक देखते ही बनती है.
Firozabad,Uttar Pradesh
March 11, 2025, 11:45 IST
यहां होली पर पुरुषों को पड़ती है मार, ज्यादा पिटाई खाने वाले को मिलता है इनाम