सोशल मीडिया पर एक मासूम लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि लड़की के शरीर में हड्डी ही नहीं है. लड़की में इतनी लचक है कि वो पीछे की तरफ मुड़-मुड़कर तकिए पर अपना सिर रख दे रही है. वीडियो में लड़की के पीछे 7 तकिया रखे हैं. वो पीछे तरफ से बॉडी को झुकाकर तकिए पर सिर रखती है, तभी पिता एक-एक कर सारे तकिए हटाता जाता है. लेकिन लड़की की लचक बढ़ती ही जा रही है. आखिर में वो अपने सिर को जमीन से टच करा देती है.
गजब है ये मासूम लड़की, बॉडी में लचक ऐसी, लगता है मानो हड्डी ही नहीं है! – News18 हिंदी
