गजब हो गया! इस तालाब से मछलियों की जगह निकलने लगी शराब, Video देख रह जाएंगे हैरान, जानें पूरा माजरा

Agency:News18 Chhattisgarh

Last Updated:

बिलासपुर में चुनाव से पहले प्रशासन ने गनियारी इलाके में तालाब से 8700 किलो महुआ लहान और 307 लीटर अवैध शराब जब्त की. आबकारी विभाग की टीम ने गोताखोरों की मदद से यह कार्रवाई की.

X

बिलासपुर

बिलासपुर जिले के एक तालाब से निकल रहा हजारों लीटर शराब.

हाइलाइट्स

  • बिलासपुर में तालाब से 8700 किलो महुआ लहान और 307 लीटर शराब जब्त.
  • गोताखोरों की मदद से आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई.
  • चुनाव के दौरान अवैध शराब पर प्रशासन की सख्ती जारी.

बिलासपुर:- चुनाव नजदीक आते ही अवैध शराब माफियाओं की गतिविधियां बढ़ जाती हैं, लेकिन इस बार प्रशासन पहले से सतर्क है. इसी सतर्कता का नतीजा रहा कि गनियारी इलाके में आबकारी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम को सूचना मिली थी कि इलाके के एक तालाब में भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखी गई है. इसके बाद तुरंत छापेमारी की योजना बनाई गई. गोताखोरों की मदद से जब तलाशी अभियान चलाया गया, तो तालाब के अंदर से शराब का पूरा जखीरा बरामद हुआ.


तालाब में छुपा था शराब का जखीरा

कार्रवाई के दौरान विभाग को 8700 किलो महुआ लहान और 307 लीटर तैयार शराब मिली. यह शराब चुनाव के दौरान खपाने के लिए रखी गई थी, लेकिन सप्लाई से पहले ही इसे जब्त कर लिया गया. इस तरह से प्रशासन ने एक बड़ी अवैध खेप को बाजार में पहुंचने से रोक दिया.

अक्सर देखा जाता है कि चुनाव के दौरान शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ जाती है. मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़ी मात्रा में अवैध शराब की सप्लाई होती है. लेकिन इस बार प्रशासन पूरी मुस्तैदी से ऐसे मामलों पर लगाम लगाने में जुटा है. गनियारी में हुई इस बड़ी कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि शराब माफिया चुनावी माहौल का फायदा उठाने की फिराक में थे.


प्रशासन की सख्ती जारी रहेगी

आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर कल्पना राठौर का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी हाल में इसे चुनाव में इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा. प्रशासन की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है और चुनावी मौसम में ऐसे और भी खुलासे होने की उम्मीद है.

homeajab-gajab

गजब हो गया! इस तालाब से मछलियों की जगह निकलने लगी शराब, देखें Video

Leave a Comment