गुर्मी के अंडे से भी कम वजन…इस राज्य में दिखी दुनिया की सबसे छोटी और हल्की बिल्ली ‘रस्टी-स्पॉटेड कैट’

Agency:Local18

Last Updated:

World’s smallest cat : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जंगल में पहली बार दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली, रस्टी-स्पॉटेड कैट, कैमरे में कैद हुई. यह दुर्लभ प्रजाति सिर्फ भारत, नेपाल और श्रीलंका में पाई जाती है.

गुर्मी के अंडे से भी कम वजन, इस राज्य में दिखी दुनिया की सबसे छोटी-हल्की Cat

भारत में दिखी दुनिया की सबसे छोटी और हल्की बिल्ली

क्या आपने कभी ऐसी बिल्ली के बारे में सुना है जो एक मुर्गी के अंडे से भी हल्की हो? पश्चिम बंगाल के जंगलों में पहली बार दुनिया की सबसे छोटी और हल्की बिल्ली ‘रस्टी-स्पॉटेड कैट’ देखी गई है. यह बेहद दुर्लभ प्रजाति है और इसे खोज पाना किसी आश्चर्य से कम नहीं है. आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी कहानी!

पुरुलिया के जंगलों में दिखी यह अनोखी बिल्ली
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के कोटशिला जंगल में पहली बार कैमरे में इस दुर्लभ बिल्ली को कैद किया गया है. यह तस्वीर ‘ह्यूमन एंड एनवायरनमेंट एलायंस लीग (HEAL)’ नाम की संस्था ने जंगलों में लगाए गए कैमरा ट्रैप के जरिए ली. इस खोज के बाद वैज्ञानिक और वन्यजीव प्रेमी बेहद उत्साहित हैं.

पश्चिम बंगाल में जुड़ी एक और नई वन्य बिल्ली प्रजाति
HEAL की शोधकर्ता वसुंधा मिश्रा ने कहा, ‘‘अब तक पश्चिम बंगाल में केवल आठ प्रकार की वन्य बिल्लियां पाई जाती थीं, लेकिन अब यह नौवीं प्रजाति इस सूची में शामिल हो गई है.’’ इस खोज से साबित होता है कि पश्चिम बंगाल के जंगल दुर्लभ जीवों के लिए एक बेहतरीन आश्रय स्थल हैं.

भारत में सबसे ज्यादा पाई जाती है यह बिल्ली
रस्टी-स्पॉटेड कैट दुनिया में केवल तीन देशों – भारत, नेपाल और श्रीलंका में पाई जाती है. लेकिन इनमें भी सबसे ज्यादा यह भारत में ही देखने को मिलती है. पहले इसे गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में देखा गया था. अब पश्चिम बंगाल में इसकी मौजूदगी एक नई और बड़ी खोज मानी जा रही है.

यह बिल्ली इतनी हल्की होती है कि यकीन करना मुश्किल है!
क्या आप जानते हैं कि रस्टी-स्पॉटेड कैट दुनिया की सबसे हल्की बिल्ली मानी जाती है? एक नवजात रस्टी-स्पॉटेड कैट का वजन एक मुर्गी के अंडे से भी कम होता है! जब यह पूरी तरह बड़ी होती है तब भी इसका वजन केवल 0.9 से 1.6 किलोग्राम के बीच होता है, जो किसी सामान्य घरेलू बिल्ली से भी कम होता है.

झारखंड और छत्तीसगढ़ के जंगलों से पश्चिम बंगाल तक पहुंची यह दुर्लभ प्रजाति
HEAL के सचिव सुव्रज्योति चटर्जी ने बताया कि इस प्रजाति की पुष्टि करने वाली विशेषज्ञ वैज्ञानिक शोमिता मुखर्जी हैं. IUCN कैट स्पेशलिस्ट ग्रुप की सदस्य तियाशा आध्या के अनुसार, यह बिल्ली पहले झारखंड और छत्तीसगढ़ के जंगलों में देखी गई थी. अब पश्चिम बंगाल में इसकी मौजूदगी इस पहेली को हल करने में मदद करती है कि भारत में रस्टी-स्पॉटेड कैट आखिर कहां-कहां पाई जाती है.

homenation

गुर्मी के अंडे से भी कम वजन, इस राज्य में दिखी दुनिया की सबसे छोटी-हल्की Cat

Leave a Comment