Last Updated:
Viral News: गोपालगंज में शिक्षक की रिटायमेंट के बाद विदाई समारोह में भावुक कर देने वाला पल सामने आया. जब शिक्षक स्कूल से विदा लेने लगे तो छात्र-छात्राएं लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगे. छात्रों को रोते देख विदा हो र…और पढ़ें

शिक्षक के विदाई पर रोती छात्र छात्राएं
हाइलाइट्स
- छात्र-छात्राएं शिक्षक की विदाई पर फूट-फूटकर रोए.
- शिक्षक अशोक श्रीवास्तव की विदाई पर भावुक दृश्य.
- विद्यालय में भव्य विदाई समारोह का आयोजन हुआ.
गोपालगंज. गुरु-शिष्य की परंपरा को लेकर कई कहानियां आपने देखी और सुनी होगी. गोपालगंज के एक सरकारी स्कूल में में एक ऐसा वाकया सामने देखने को मिला, जिसने इस परंपरा को लेकर एक और बड़ी मिसाल पेश की है. विद्यालय के एक शिक्षक के रिटायर होने के बाद उनकी विदाई हो रही थी. इस दौरान स्कूल की छात्र-छात्राएं उस शिक्षक से लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगे. छात्रों को रोते देख विदा हो रहे शिक्षक भी रोने लगे. यह दृश्य देख विद्यालय के अन्य शिक्षक व ग्रामीणों की भी आंखें भर आई. पूरा माहौल गमगीन हो गया.
विदाई के वक्त रोने लगे छात्र-छात्राएं
यह वाक्या भोरे प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का है, जहां के सहायक शिक्षक अशोक श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति के बाद विदाई दी गई. विदाई को लेकर भव्य समारोह का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया. स्कूल के प्राचार्य तथा अन्य शिक्षकों ने विदा हो रहे शिक्षक के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए उनके बेहतर कार्यों की तारीफ की, लेकिन जब कार्यक्रम का समापन हुआ और शिक्षक विद्यालय से जाने लगे तो छात्र-छात्राएं उनसे लिपट कर रोने लगे.
ग्रामीण भी कर रहे हैं शिक्षक की तारीफ
विदाई का यह दृश्य देखकर गांव वाले भावुक थे. उनका कहना था कि ऐसा दृश्य तो किसी बेटी की विदाई के समय देखा जाता है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि शिक्षक अशोक श्रीवास्तव का कार्यकाल काफी बेहतर रहा. उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक विकास के लिए काफी नए प्रयास किये. छात्र-छात्राओं से भी उनका काफी बेहतर जुड़ाव था, जिस कारण उनके विदा होते ही छात्र-छात्राएं होने लगे. वहीं सेवानिवृत शिक्षक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है. विद्यालय के शिक्षकों का भरपूर सहयोग हमें मिला है. इसके साथ ही बच्चों ने भी पठन-पाठन में मेरा साथ दिया है, जिसे हम कभी भुला नहीं सकते.
Gopalganj,Bihar
March 02, 2025, 14:25 IST
यहां शिक्षक की विदाई पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, वीडियो हुआ वायरल