गोलगप्पे के ठेले पर लिखी ऐसी शायरी, दौड़-दौड़कर आने लगे कस्टमर, कुछ खाने तो कुछ सिर्फ ‘पढ़ने’

Last Updated:

कई बार दुकानों को पॉपुलर बनाने के लिए दुकानदार कुछ ऐसा जुगाड़ ढूंढकर लाते हैं, जो हिट हो जाता है. इस वक्त एक गोलगप्पे वाले का ठेला भी उसकी दिलचस्प शायरी की वजह से चर्चा में है.

गोलगप्पे के ठेले पर लिखी ऐसी शायरी, दौड़-दौड़कर आने लगे कस्टमर!

वायरल हो रही गोलगप्पे वाले की शायरी.

भारत के सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्ट्रीट फूड में से एक गोलगप्पे हैं. आप कहीं पर भी चले जाएं, गोलगप्पे के कई ठेले आपको मिल जाएंगे. इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि लोगों को इसका स्वाद कितना ज्यादा पसंद होता है. जो गोलगप्पे के फैन होते हैं, उन्हें सस्ते से सस्ते और अच्छे से अच्छे गोलगप्पे के ठेले का पता मालूम रहता है. एक ऐसा ही ठेला इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पानीपुरी खाने के शौकीन लोगों गोलगप्पे खाने के लिए कभी भी इनवाइट किया जा सकता है. एक गोलगप्पे वाले भैया ने अपने ग्राहकों को इनवाइट करने का ज़बरदस्त तरीका ढूंढ निकाला है. कई बार दुकानों को पॉपुलर बनाने के लिए दुकानदार कुछ ऐसा जुगाड़ ढूंढकर लाते हैं, जो हिट हो जाता है. इस वक्त एक गोलगप्पे वाले का ठेला भी उसकी दिलचस्प शायरी की वजह से चर्चा में है.

शायरी पढ़कर दौड़े चले आए कस्टमर
वायरल हो रहे पोस्ट में आप एक ठेले पर लगा हुआ बैनर देखेंगे. इस बैनर में पानीपुरी के ठेले का नाम कुछ अलग ही अंदाज़ में लिखा हुआ है. शायराना अंदाज़ में दुकानदार ने लिखा है – ‘लगाकर दिल में आग तुमने ये खेल खेला है, कोई पूछे तो बता देना कि ये दीपक का ठेला है.’ ये टेला टिक्की, मटर, खस्ता और पानीपुरी का है और सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये ‘दीपक’ नाम के दुकानदार का है.

Leave a Comment