चट्टान से उठाया कीचड़, छन्नी में छानने लगा शख्स, कुछ ही सेकेंड्स में जो सामने आया, चमक उठी आंखें!

Last Updated:

हमें पता ही नहीं होता है कि किस्मत कब और कहां हम पर मेहरबान हो जाएगी. कई बार तो ऐसी चीज़ मिल जाती है, जिसकी हमें कल्पना ही नहीं होती है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहा है, जिसमें एक शख्स के साथ ऐसा ह…और पढ़ें

चट्टान से उठाया कीचड़, छन्नी में छानने लगा शख्स, जो सामने आया चमक उठी आंखें!

कीचड़ छानकर शख्स ने निकाल लिया सोना. (Credit- Instagram/amrinprospecting)

कुछ लोगों को अपनी ज़रूरत भर का पैसा कमाने में पूरी ज़िंदगी लग जाती है और उन्हें काफी मेहनत भी करनी पड़ती है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनकी किस्मत झटके में बदल जाती है. ज़रूरी नहीं है कि हर बार पैसा लॉटरी के ज़रिये ही आए, कई बार ऐसा भी होता है कि हमें बैठे-बिठाए धन मिल जाता है, वो भी किसी अनजानी जगह पर.

हमें पता ही नहीं होता है कि किस्मत कब और कहां हम पर मेहरबान हो जाएगी. कई बार तो ऐसी चीज़ मिल जाती है, जिसकी हमें कल्पना ही नहीं होती है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहा है, जिसमें एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. शख्स जंगल में कहीं पर बह रहे गीले कीचड़ को उठाता है और इसे धोने के बाद उसे जो मिलता है, वो साक्षात लक्ष्मी जी का प्रसाद है.

बर्तन में छाना कीचड़, निकला ‘सोना’
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स किसी जंगल में एक नदी के पास पहुंचता है. नदी के पास की चट्टान से वो कीचड़ निकालता है. कीचड़ को एक बर्तन में रखकर वो छानने लगता है. थोड़ी देर तक इसे छानने के बाद जब वो पास की एक नदी में पहुंचता है और पानी डालकर इसे साफ करने लगता है तो उसकी आंखें चमक उठती हैं. कुछ देर में सारा कीचड़ साफ हो जाता है और बर्तन में बालू और कुछ चमकीले कण दिखते हैं. ये चमकीले कण कुछ और नहीं बल्कि सोना है, जिसकी कीमत लाखों में होगी.

Leave a Comment