चर्च के बाहर मिला हिरण का कटा हुआ सिर, लोगों को शैतानी बलि का शक, ऐसा सोचने की है एक खास वजह

Last Updated:

एक चर्च के आगे हिरण का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैलने के मामला सामने आया है. जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों में दशहत इस बात को लेकर है कि उन्हें लगता है कि यह किसी शैतानी ताकत को …और पढ़ें

चर्च के बाहर पड़ा था हिरण का कटा हुआ सिर, ऐसा रखा था कि लोगों में फैली दहशत

जिस तरह से हिरण का सिर रखा गया था, उससे लोगों में दहशत का माहौल है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • चर्च के बाहर मिला हिरण का कटा हुआ सिर
  • लोगों को शैतानी बलि का शक
  • पुलिस मामले की जांच कर रही है

क्या अंधविश्वास, पशुओं की बलि केवल भारत जैसे देश में ही दी जाती है. इतिहासकार बलि को प्रथा को आदिवासी और पुरानी सभ्यताओं से जोड़कर देखते हैं. पर क्या ऐसा किसी पश्चिमी देश में हो सकता है? जी हां. यह सवाल आप भी पूछे बिना नहीं रहेंगे जब आपको ब्रिटेन की एक घटना के बारे में पता चलेगा. यहां के एक  नेशनलपार्क में चर्च के सामने ही एक हिरण का कटा हुआ सिर इस अंदाज में रखा पाया गया जिससे लोगों में दहशत फैल गई है कि यह किसी शैतान के पुजारियों का काम है?

कहां  हुई है यह घटना?
मामला यूके के हैंपशायर के टॉटन का है जहां न्यू फॉरेस्ट नेशनल पार्क में सेंट थेरेसा चर्च के बाहर ऐसी घटना हुई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. चर्च के बार एक क्रॉस के पास एक हिरण का कटा हुआ सिर पाया गया. यह सिर एक खास स्थिति में रखा गया था जिससे लोगों में और खौफ फैल गया. तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई, जिसने बाद में सिर को लोगों की जानकारी के लिए उसे पेश किया.

लोगों का संदेह
लोगों को डर था कि यह किसी शैतानी ताकत को प्रसन्न करने के लिए बलि चढ़ाने जैसा कुछ मामला हो सकता है. डेलीस्टार के मुताबिक पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.  लेकिन लोगों के पास ऐसा सोचने की एक वजह और भी है.

Animal Sacrifice, पशु बलि, Superstition, अंधविश्वास, Rituals, प्रथाएं, Deer Head, हिरण का सिर, weird news, bizarre news, shocking news, world, अजब गजब, अजीबोगरीब खबर, जरा हटके,

चर्च का बलि से संबंध देखने को नहीं मिलता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

हंसी में उड़ा रहा है चर्च
इससे एक महीने पहली ही लिंडहर्स्ट के पास सेंट माइकल और ऑल एजेंस्स चर्च के बाहर भी हिरण के कटे हुए देखने को मिले थे. इससे लोगों में यह शक पैदा हो गया है कि यह किसी शैतानी मकसद किया जाने वाला काम है.वहीं सेंट थेरेसा चर्च के रेवरेंड कैनन साइमन ट्रेलोर ने कहा, “यदि वे वाकई में मुझे प्रभावित करना चाहते हैं, तो मेरे लिए कुछ पाउंड हिरन के मांस के सॉसेज छोड़ दें.”

किसी काम का नहीं हिरण का सिर!
उनकी दलील थी कि अगर कोई बलि देना चाहेगा तो उसे सुअर की बलि ज्यादा उपयोगी लगनी चाहिए, क्योंकि आप उसे बाद में पका सकते हैं. लेकिन हिरण के सिर का आप क्या करेंगे? वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. ईसाई धर्म और चर्च किसी भी तरह की बलि का समर्थन नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: डॉल्स का दीवाना है ये आदमी, लाखों खर्च कर बनाया है कलेक्शन, इसे देखकर लोगों को लगता है डर

इस तरह की घटनाएं पहले ही हो चुकी हैं. मई 2024 में भी एक हिरण का सिर एक हेडस्टोन के ऊपर मिला था. उससे पहले जनवरी 2023 में न्यू फॉरेस्ट के ही स्टैगबरी हिल के एक पुराने टीले के ऊपर 30 मोमबत्तियों के साथ सुअर के दिल मिले थे. ऐसी घटनाओं से लोगों में पशु बलियों किए जाने का शक बढ़ने लगा है.

homeajab-gajab

चर्च के बाहर पड़ा था हिरण का कटा हुआ सिर, ऐसा रखा था कि लोगों में फैली दहशत

Leave a Comment