चीते की रफ्तार से ‘गप्प’ से गुलाब जामुन खा गया दूल्हा, ताकती रह गई साली, फिरा अरमानों पर पानी!

Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो में साली जब दूल्हे को गुलाब जामुन खिलाने जाती है, तब दूल्हा पहले तो शर्माता है, लेकिन फिर अचानक चीते की रफ्तार से मिठाई पर अटैक कर देता है. साली बस ताकती रह गई.

चीते की रफ्तार से गप्प से गुलाब जामुन खाया दूल्हा, साली के अरमान पर फेरा पानी!

शादी के वीडियो में अक्सर दुल्हन की बहनें अपने होने वाले जीजा के साथ नोंक-झोंक करती नजर आ जाती हैं. कभी वे दूल्हे का जूता चुरा लेती हैं, तो कभी मस्ती-मजाक के जरिए दूल्हा के साथ ठिठोली करती हैं. कई बार जयमाला में भी दूल्हा-दुल्हन के बीच ऐसी मस्ती दिख जाती है. आमतौर पर जयमाला में दूल्हा के दोस्त उसे ऊपर टांग लेते हैं, जिससे दुल्हन परेशान हो जाती है. लेकिन इसके अलावा कई बार शादी से जुड़ी परंपराओं का वीडियो भी वायरल हो जाता है. आज हम आपको शादी का एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि साली जब अपने जीजा को गुलाब जामुन खिलाने की कोशिश करती है, तो वो शर्माने की एक्टिंग करता है. लेकिन अचानक चीते की रफ्तार से गप्प से गुलाब जामुन को खा जाता है. दूल्हे की हरकत से साली के अरमानों पर पानी फिर गया और वो ताकती रह गई.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को गोलू यादव (@ahir_09tractorlover) ने शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टेबल पर नमकीन और गुलाब जामुन रखा हुआ है. दूल्हा और उसके रिश्तेदार आस-पास बैठे हुए हैं. इस दौरान दूल्हे को देखकर ऐसा लगता है कि वो शरमा रहा है, क्योंकि वो अपना सिर भी ऊपर नहीं उठा रहा है. सामने दुल्हन की बहन गुलाब जामुन को चम्मच से काटकर अपने जीजा को खिलाना चाहती है. शायद वो पहली बार में मिठाई को मुंह में नहीं देना चाहती और ठिठोली करती. लेकिन इस बात का अंदाजा दूल्हा पहले ही लगा लिया था. वो चुपचाप नजर झुकाए बैठा रहा. आसपास के लोग उसे समझाते दिखे, लेकिन दूल्हा ने तय कर लिया था कि उसे क्या करना है. साली उसके पास जैसे ही मिठाई लेकर गई, अचानक चीते की रफ्तार से दूल्हा ने गुलाब जामुन को गटक लिया.

Leave a Comment