Last Updated:
China Viral Video: चीन में बर्फबारी के बाद एक खौफनाक मंजर देखने को मिला. इस बर्फबारी में सीढ़ियां तो मानो मौत का रास्ता बन गईं. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी पहाड़ों पर जाने से पहल…और पढ़ें

दर्जनों पर्यटक बर्फीली सीढ़ियों पर खतरनाक तरीके से फिसलते नजर आए. (Video grab)
बर्फबारी वैसे तो खूब मनमोहक लगती है. कई लोग तो खास बर्फबारी देखने के लिए पहाड़ों पर जाते हैं. हालांकि कई बार यह बर्फबारी मुसीबत भी बन जाती है. चीन में एक ऐसी ही खौफनाक घटना सामने आई है. यहां दर्जनों पर्यटक बर्फीली सीढ़ियों पर खतरनाक तरीके से फिसलते नजर आए. भारी बर्फबारी के कारण सीढ़ियों पर मोटी परत जम गई थी, जिससे यह ट्रेल बर्फ की स्लाइड में बदल गई. जैसे ही लोग आगे बढ़े, वे संतुलन खो बैठे और सिर के बल नीचे गिरने लगे.
लोकल अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए, लेकिन सभी को तुरंत इलाज मुहैया कराया गया. राहत की बात यह है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. प्रशासन ने घटना के तुरंत बाद ट्रेल को बंद कर दिया और चेतावनी बोर्ड लगा दिए, ताकि कोई और हादसा न हो.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लोग बिना किसी कंट्रोल के नीचे लुढ़कते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘फ्री में एडवेंचर पार्क मिल गया!’, तो दूसरे ने कहा, “लगता है, टूरिस्ट स्कीइंग करने आए थे!’