चूहे से भी छोटी है ये बिल्ली समा सकती है हथेली के अंदर, देखकर आपको भी होगी हैरानी!

Last Updated:

हाल ही में भारत के पश्चिम बंगाल में दुनिया की सबसे छोटी जंगली बिल्ली देखी गई. बिल्ली की इस संकटग्रस्त प्रजाति का नाम रस्टी स्पॉटेड कैट है. यह आकार में एक बड़े चूहे जितनी बड़ी होती है और इंसान की हथेली तक में सम…और पढ़ें

चूहे से भी छोटी है ये बिल्ली समा सकती है हथेली के अंदर!

तेंदुए के बच्चे जैसी लगने वाली इस बिल्ली का आकार चौंकाने वाला लगता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • पश्चिम बंगाल में रस्टी स्पॉटेड कैट देखी गई
  • यह बिल्ली आकार में एक बड़े चूहे जितनी होती है
  • इसका वजन एक किलो तक होता है

दुनिया में सबसे आकर्षक जानवरों में से एक बिल्ली है. आपको यह बात अजीब या हैरानी की लग सकती है. लेकिन बिल्ली इंसानों का ध्यान खींचने में माहिर होती हैं. यही वजह है कि वे लोगों को बहुत मासूम लगती हैं. अजीब बात ये है कि लोगों को बिल्ली के परिवार की सभी प्रजातियां आकर्षक लगती हैं. पर क्या आपने दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली के बारे में सुना है? एक्सपर्ट्स  बताते हैं कि ये भारत में मिलती है. लेकिन यह भी सच है कि यह भारत में दिखती भी नहीं है. इसीलिये कुछ दिन पहले जब इसे पश्चिम बंगाल में देखा गया है, तभी से ये चर्चा में है.

संकट में अस्तित्व
दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली के नाम से मशहूर रस्टी-स्पॉटेड कैट है. यह एक जंगली बिल्ली है और यह उन बिल्लियों में से है जिनकी बहुत कम जानकारी मिलती है. इस बिल्ली का वजन ज्यादा से ज्यादा एक किलो होता है. बताया जाता है कि ये भारत, श्रीलंका और नेपाल में मिलती है. लेकिन अब ये इतनी कम हो गई हैं कि इनका अस्तित्व ही संकट में हैं और इनके संरक्षण के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

Leave a Comment