Last Updated:
चीन के हुबेई के लियू लियु मौफू नाम के इस शख्स ने चोरी के बाद 14 साल गुफा में छिपकर बिताए. हैरानी की बात ये है कि उसने दो साथियों के साथ मिल कर केवल 2 हजार रुपयों की चोरी की थी. लेकिन पुलिस के डर से वह छिपता फिर…और पढ़ें

खास बात ये रही कि शख्स पुलिस के डर से मामूली चोरी के बाद भी 14 साल तक गुफा में रहा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- लियू मौफू ने 14 साल गुफा में छिपकर बिताए
- 2 हजार रुपये की चोरी के बाद पुलिस से बचने के लिए गुफा में रहा
- आत्मसमर्पण के बाद लियू सामान्य जीवन जीना चाहता है
चोर चोरी कर पुलिस से भाग सकते हैं. पर कितने दिन? यह बाद हर पुलिस वाला कहता मिलेगा. लेकिन क्या चुराई गई रकम पुलिस से छिपते रहने की कीमत से ज्यादा हो सकती है? यह अजीब सवाल तब उठा जब एक शख्स ने करीब 2 हजार रुपय चुराए, लेकिन पुलिस से बचने के लिए वह एक गुफ में एक दो हफ्ते नहीं बल्कि पूरे के पूरे 14 साल तक छिपा रहा वहीं किसी दूसरे शहर या देश नहीं बल्कि एक पहाड़ की गुफा में.
कितने चुराए थे पैसे?
चीन के हुबेई के एनसी शहर के एक गांव में रहने वाले लियू मौफू ने अपने साले और एक दूसरे साथी के साथ मिल कर एक गैस स्टेशन में डकैती को अंजाम दिया. उनके पास कुल 156 युआ यानी 22.50 डॉलर थे. जिनकी कीमत उस समय करीब 1100 रुपये के आसपास की थी.और आज उसकी कीमत करीब 2 हजार रुपये है.
कितने हो गए खर्च और कितने बचे?
इन 156 युआन में से उन्होंने कुछ पैसे खाने और आतिशबाजी में खर्च कर दिए जिसके बाद उन्होंने पैसों का बंटवारा किया जिससे हर एक के हिस्से मे केवल 32 युआन यानी 4.6 डॉलर या 225 रुपये ही आए. इसके बाद तीनों ही लोग अलग हो गए. पर मौफू जानता था कि पुलिस जल्दी ही उसके दरवाजे तक पहुंच जाएगी.

अब आत्मसमर्पण के बाद भी लियु मौफू को कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है. (तस्वीर: Instagram)
गुफा में ली शरण
जेल जाने के डर से मौफू ने घर से दूर जाने का फैसला किया. उसने कुछ समय पहले जंगल में बिताया और उसके बाद उसने पहाड़ की एक गुफा में शरण ली. इतना ही नहीं वह जेल जाने से इतना डर गया था कि उसने उसी गुफा में रहना ठीक समझा और फिर वहीं रह कर शिकार और खोजबीन कर खाने की व्यवस्था करने में लगा रहा.
बिता दिए 14 साल
इसी बीच वही कभी कभी कुछ समय के लिए अपने गांव भी आ जाता था जिससे वह कुछ चीजें हासिल करने के साथ ही अपने परिवार वालों का पता लगा सके. पुलिस ने लियू के परिवार से पूछताछ तो की, लेकिन उनसे उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली. धीरे धीरे लियू के लिए इस तरह जीना मुश्किल होने लगा, लेकिन फिर भी लियु ने इस तरह का जीवन जीते हुए 14 साल गुजार दिए.
यह भी पढ़ें: पुरानी मछली की लाश की स्टडी कर रहे थे साइंटिस्ट्स, हड्डियों की काबिलियत ने चौंकाया!
इस दौरान उसने अपने पिता का अंतिम संस्कार, बेटे की शादी सब कुछ मिल कर दिया और आखिकार दो साल पहले उसने खुद ही आत्मसमर्पण करने का फैसला. गिरफ्तारी के बाद उसने बताया कि वह 50 साल का हो चुका है, पत्नी की भी तबियत खराब रहती है, उसका प्यारा सा पोता है. अब वह सामान्य जीवन जीना चाहता है. हाल ही में मौफू की कहानी सोशल मीडिया पर एक बार फिर से सुर्खियों में रही. फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि उसे कितने साल की सजा होगी, लेकिन चीन में सख्त कानून के कारण उसे कम से कम 10 साल की जेल हो सकती है.
March 08, 2025, 08:50 IST
चोरी करने के बाद कहीं हो ना जाए जेल, घुट घुट कर जीता रहा जिंदगी, छिप कर गुफा