छोटे कपड़े पहन मेट्रो में घुसी लड़की, घूम-घूम बनाई वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल -Girl enter in metro wearing short clothes made a video while roaming people said send metro to Maha Kumbh to wash sins

Last Updated:

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की मेट्रो में छोटे कपड़े पहनकर घुस गई है. वो घूम-घूम कर वीडियो बना रही है. लेकिन लोगों को यह वीडियो पसंद नहीं आया. कुछ लोग भद्दे कमेंट कर रहे हैं, तो कुछ लोग मेट्रो को पाप…और पढ़ें

छोटे कपड़े पहन मेट्रो में घुसी लड़की, घूमकर बनाई वीडियो, लोग बोले- पाप धोने...

दिल्ली या मुंबई की मेट्रो हो या फिर मुंबई की लोकल ट्रेन, सोशल मीडिया पर इनके अंदर के कई ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिसे देखकर हैरानी होती है. कभी कोई शख्स बिना कपड़ों के ट्रेन की महिला बोगी में घुस जाता है, तो कभी दो महिलाएं आपस में लड़ती हुई नजर आती हैं. कोई रील बनाने के चक्कर में ट्रेन में ही किसी लड़की का मांग भर देता है, तो कोई रोमांस करने लगता है. सोशल मीडिया पर मेट्रो के अंदर का एक ऐसा ही अजीब वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की छोटे कपड़े पहनकर मेट्रो में घुस जाती है. इसके बाद वो घूम-घूमकर वीडियो बनाने लगती है. पैसेंजर उसे देखकर मुंह फेर ले रहे हैं, लेकिन लड़की को कोई फर्क नहीं पड़ता. हालांकि, कमेंट में लोगों ने कहा कि अब मेट्रो को पाप धोने के लिए महाकुंभ में भेज देना चाहिए.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को रिया कुमारी (@riyaakumari917) ने शेयर किया है. वीडियो में वो खुद नजर आ रही हैं. ऐसा लगता है कि रिया ने इस वीडियो को मुंबई के मेट्रो में बनाया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिया ब्लैक ड्रेस में मेट्रो के अंदर घुस गई हैं. उनके कपड़े काफी छोटे हैं. लेकिन उन्हें इस बात की परवाह नहीं है. वो कॉन्फिडेंस के साथ मेट्रो में घुसती हैं और घूम-घूम कर वीडियो बनाने लगती हैं. लोग उनके कपड़ों को देखने के बावजूद उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि रिया पूरे बोगी में घूम-घूम कर वीडियो बना रही हैं. महिलाएं तो महिलाएं, पुरुष भी रिया की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. शायद उन्हें भी पता है कि ये नौटंकी सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए हो रही है. रिया ने ब्लैक कलर का रिवलिंग ड्रेस पहना है, जो काफी छोटा भी है.

Leave a Comment