जब मां छोड़ गई तो इंसान बना संरक्षक, बच्चों को मिला कृष्ण जैसा प्यार!

मथुरा में घटी ये अनोखी घटना भगवान कृष्ण की कहानी की याद दिलाती है. जिस तरह कृष्ण को जन्म देने वाली मां अलग थी और पालने वाली मां कोई और ठीक वैसे ही यहां दो नन्हे मोर के बच्चों के साथ हुआ. जन्म देने के बाद उनकी मां गायब हो गई लेकिन किस्मत ने उनके लिए एक नया सहारा ढूंढ लिया. तेज बारिश और आंधी में ठिठुरते इन मासूमों की मदद के लिए एक इंसान आगे आया और उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बना लिया. ये सिर्फ एक दया की कहानी नहीं, बल्कि इंसान और प्रकृति के बीच बने अनमोल रिश्ते की मिसाल है. (रिपोर्ट-निर्मल कुमार राजपूत/मथुरा)

Leave a Comment