Last Updated:
ट्विटर अकाउंट @rajkumarsa67213 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें जयमाल का दृश्य देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक दूल्हा-दुल्हन बड़े अनोखे ढंग से स्टेज पर एक दूसरे को वरमाला पहनाने के लिए आग…और पढ़ें

दूल्हा-दुल्हन का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो: Twitter/@rajkumarsa67213)
शादियों में नाच-गाना न हो, तो शादी अधूरी हो जाती है. इसके लिए डीजे बेहद जरूरी है. डीजे हर मौके के लिए अलग-अलग गाने बजाकर लोगों को बहुत एंटरटेन करते हैं. जब जयमाल का वक्त होता है, तब उसके लिए कुछ खास फिल्मी गाने बजते हैं, जिससे पूरा माहौल गजब का हो जाता है और लोग दूल्हा दुल्हन को राजा-रानी की तरह मानकर उनकी ओर टकटकी बांधे देखने लगते हैं. पर जब गाना गलत बज जाए, तब क्या लोगों को ऐसी ही फीलिंग आएगी? इन दिनों एक शादी का वीडियो वायरल (Jaimaal viral video) हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को जयमाला पहनाने जा रहे हैं, पर तभी डीजे वाला अजीबोगरीब गाना बजा देता है जो उस स्थिति के लिए बिल्कुल भी नहीं बना है. गाना सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं और कहने लगते हैं कि इस गलती की वजह से डीजे वाला मार खाते-खाते बचा है! ये एक वायरल वीडियो है, इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इसके सही होने का दावा नहीं करता.
शादी में डीजे वाला मार खाते-खाते बचा गलत गाना बजा दिया दूल्हे का रिएक्शन देखो pic.twitter.com/6ZUguiSqj3
— rajkumar saini (@rajkumarsa67213) March 6, 2025