जानवरों से फसल बचाने के लिए किसान ने लगा दी इस शेर की ड्यूटी, नहीं होने देता नुकसान

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Crop Protection from wild animals: किसानों के सामने जंगली जानवर एक बड़ी समस्या हैं. ये पलक झपकते ही किसानों की महीनों की मेहनत को बर्बाद कर जाते हैं. ऐसे में अपनी फसलों को नुकसान से बचाने के लिए किसान ने गजब तर…और पढ़ें

X

लाउडस्पीकर 

लाउडस्पीकर 

शाहजहांपुर: आवारा और जंगली जानवर किसानों के लिए बड़ा सिर दर्द हैं. किसान जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए तमाम उपाय करते हैं लेकिन उसके बावजूद जंगली और अन्ना जानवर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान हो जाता है. पलक झपकते ही ये जानवर किसानों की महीनों की मेहनत पर चंद मिनट में पानी फेर देते हैं. कई किसान फसलों की रखवाली करने के लिए रात-रात भर खेतों पर जगते रहते हैं.

शाहजहांपुर के एक किसान ने जंगली और आवारा जानवरों को खेत से भागने का अनोखा तरीका निकाला है. इसके बाद अब यह जानवर खेत की ओर भटकना भी नहीं पसंद करते. रावतपुर गांव के प्रगतिशील किसान रिजवान अली गन्ना, केला और सब्जियों की फसल उगाते हैं. इस किसान ने ऐसा जुगाड़ तैयार किया है जिससे जानवर खेत की तरफ झांकते तक नहीं.

शेर की दहाड़ सुनकर नहीं आते जानवर
किसान रिजवान अली ने अपने खेत में कई जगह लाउडस्पीकर लगा रखा है. इसे एक जगह से कंट्रोल किया जाता है. इस लाउडस्पीकर में शेर की दहाड़ को रिकॉर्ड कर दिया गया है. रिजवान शेर की दहाड़ को रात में प्ले कर देते हैं और पूरी रात खेतों में लाउडस्पीकर के जरिए शेर की दहाड़ बजती रहती है. शेर की दहाड़ सुन आवारा और जंगली जानवर खेत की तरफ नहीं आते. जानवरों को महसूस होता है कि इस खेत में शेर बैठा हुआ है.

सोलर से चार्ज होती है बैटरी
रिजवान अली का यह लाउडस्पीकर वाला जुगाड़ बेहद ही कारगर है. इस लाउडस्पीकर को ऑपरेट करने के लिए एक बैटरी से करंट दिया जाता है. यह बैटरी दिन में सोलर पैनल के सहारे चार्ज हो जाती है और रात भर यह बैटरी लाउडस्पीकर को ऑपरेट करती है.

homeajab-gajab

फसलों को बचाने के लिए किसान ने लगा दी शेर की ‘ड्यूटी’, नहीं होने देता नुकसान

Leave a Comment