जुड़वां बच्चों की मम्मी कौन? जान पाएंगे सिर्फ जीनियस, सिर्फ 6 सेकंड का है चैलेंज, कीजिए ट्राई

Last Updated:

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बीच पर दो बच्चे खेल रहे हैं, लेकिन उनकी मम्मी होने का दावा तीन औरतें कर रही हैं. आपको करना ये है कि इनमें से बच्चों की सही मम्मी को पहचानना है.

जुड़वां बच्चों की मम्मी कौन? जान पाएंगे सिर्फ जीनियस, 6 सेकंड का है चैलेंज

जुड़वां बच्चों की मां है कौन? (Credit- Brightside)

हममें से ज्यादातर लोगों को अगर कोई चैलेंज दिया जाए, तो उन्हें इसे पूरा करने में खासा मज़ा आता है. अगर चैलेंज सिर्फ नज़रों से कोई चीज़ ढूंढ निकालने का हो, तो बात अलग है लेकिन अगर इसमें अपने दिमाग का भी इस्तेमाल करना हो, तो ये और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाता है. एक ऐसा ही चैलेंज हम आपके लिए लेकर आए हैं.

कई रिसर्च इस बात को साबित कर चुकी हैं कि अगर आप तरह-तरह की चैलेंजिंग पहेलियां सॉल्व करते हैं, तो आपका आईक्यू लेवल बढ़ता है. यही वजह है कि कई प्लेटफॉर्म्स चैलेंजिंग पज़ल्स बनाते भी हैं. ऐसी ही एक दिलचस्प पहेली Brightside की ओर से बनाई गयी, जिसमें कुछ ढूंढना नहीं है बल्कि पहचानना है.

जुड़वां बच्चों की मां कौन?
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बीच पर दो बच्चे खेल रहे हैं. दोनों ही सैंड कासल बनाने में व्यस्त हैं लेकिन उनके पीछे तीन औरतें खड़ी हैं. उनकी मम्मी होने का दावा तीन औरतें कर रही हैं. आपको करना ये है कि इनमें से बच्चों की सही मम्मी को पहचानना है. इसके लिए आपको अपनी तर्कशक्ति का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि तीनों ही महिलाओं के पास कुछ न कुछ ऐसा है, जो उनकी मां होने का भ्रम पैदा कर सकता है.

can you find the real mother of twins, find the real mother of twins, who is the real mother of twins, real mother of twins in this picture, real mother of twins in this picture within 6 seconds, mind games

जुड़वां बच्चों की मां है कौन? (Credit- Brightside)

क्या आप पहचान पाए असली मां?
आपको इस पहेली को सॉल्व करने के लिए 6 सेकंड का वक्त दिया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि ये काम आप आराम से कर लेंगे, लेकिन अगर इसमें कनफ्यूज़न हो रहा है, तो हिंट ये है कि कुछ न कुछ इन महिलाओं और बच्चों को कॉमन है.

can you find the real mother of twins, find the real mother of twins, who is the real mother of twins, real mother of twins in this picture, real mother of twins in this picture within 6 seconds, mind games

ये है जुड़वां बच्चों की मां. (Credit- Brightside)

अगर अब भी आप समझ नहीं पाए, तो आप जवाब ऊपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं.

homeajab-gajab

जुड़वां बच्चों की मम्मी कौन? जान पाएंगे सिर्फ जीनियस, 6 सेकंड का है चैलेंज

Leave a Comment