जो नहीं कमाएगा, पत्नी भाग जाएगी दूसरे के साथ… मेले में पंडाल से लगातार आ रही आवाज; भाग-भागकर पहुंच रहे लोग

Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Godda Mela Unique Voice: गोड्डा मेले में जहां एक से बढ़कर एक आकर्षण हैं, वहीं कलाम की आवाज और अनोखा अंदाज सबसे अलग नजर आ रहा है. बिना टिकट के ही लोग उनकी बातों का मजा ले रहे हैं, और यही उनकी सबसे बड़ी खासियत है…और पढ़ें

X

गोड्डा 

गोड्डा 

हाइलाइट्स

  • गोड्डा मेले में कलाम की अनोखी आवाज की गूंज.
  • कलाम का प्रचारक अंदाज लोगों को खूब भा रहा है.
  • देशभर के मेलों में कलाम ने अपनी आवाज से प्रचार किया.

Kalam’s Viral Style: किसको कहेंगे दिल की बात, रात में रोटी, दिन में भात…..जो मर्दाना पैसा नहीं कमाएगा, पत्नी भाग जाएगी दूसरे के साथ. गोड्डा के मेले में कलाम की अनोखी आवाज और बोलने का तरीका लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. कलाम असबनी के रहने वाले हैं, उनकी भाषा और बोलने का टोन इतना खास है कि लोग उनके डायलॉग्स सुनने के लिए रुक जाते हैं.

मेले में अनोखी आवाज की गूंज
कलाम जादूगर शो के प्रचारक हैं और अपने मजेदार अंदाज में दर्शकों को शो देखने के लिए बुलाते हैं. खोरठा, मगही, भोजपुरी, बंगाली और हिंदी भाषाओं में वे प्रचार करते हैं, जिससे हर कोई उनसे जुड़ाव महसूस करता है. खासकर जब वे महिलाओं को “मैया सम्मान” के साथ संबोधित करते हैं, तो लोग उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुनते हैं.

कलाम की आवाज शो से ज्यादा आकर्षक!
मेला घूमने आए प्रशांत कुमार ने बताया कि मेले के प्रवेश द्वार से ही कलाम की गूंजती आवाज लोगों को आकर्षित कर रही थी. हालांकि जिस जादूगर शो का वे प्रचार कर रहे थे, वह उतना दिलचस्प नहीं था, जितना कि खुद कलाम का अंदाज और आवाज.

देशभर में कर चुके हैं प्रचार
लोकल 18 से बातचीत में कलाम ने बताया कि वे गोड्डा के असनबनी के रहने वाले हैं और देशभर के कई मेलों में अपनी आवाज और शैली से प्रचार कर चुके हैं. उनका अनोखा अंदाज दर्शकों को हंसी, मजाक और मनोरंजन का पूरा अनुभव देता है.

homejharkhand

जो नहीं कमाएगा, पत्नी भाग जाएगी दूसरे के साथ… मेले में पंडाल से आ रही आवाज

Leave a Comment