Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Abdullah Tiwari Story : अब्दुल्ला तिवारी मजाक से उपजी पहचान है, जो अब इंटरनेट सनसनी बन चुकी है. ये अनोखा नाम सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं. ‘टीम अब्दुल्ला तिवारी जौनपुरी’ के नाम से फेसबुक पर पेज बनाए जा रहे.

title=जौनपुर के अब्दुल्ला तिवारी
/>
जौनपुर के अब्दुल्ला तिवारी
हाइलाइट्स
- अब्दुल्ला तिवारी का नाम सोशल मीडिया पर वायरल.
- दोस्तों के मजाक से अब्दुल्ला तिवारी की नई पहचान बनी.
- अब्दुल्ला तिवारी ने कहा- मैं सिर्फ एक आम इंसान.
जौनपुर. सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘अब्दुल्ला तिवारी’ का नाम तेजी से वायरल हो रहा है. ये नाम सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं. कारण है दो अलग-अलग धर्मों से जुड़े नामों का अनोखा मेल. लेकिन असल में अब्दुल्ला तिवारी कोई विवादित या मशहूर शख्सियत नहीं हैं, बल्कि एक मजाक से उपजी पहचान है, जिसने अब उन्हें इंटरनेट सनसनी बना दिया है. जौनपुर के रहने वाले एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने खुद को ‘अब्दुल्ला तिवारी’ बताया. वीडियो में उसने खुलासा किया कि उसका असली नाम अब्दुल्ला था, लेकिन दोस्तों के मजाक ने उसको नई पहचान दे दी. दोस्तों ने मस्ती में उसका नाम ‘अब्दुल्ला तिवारी’ रख दिया और धीरे-धीरे उनका ये नाम स्थायी हो गया.
इनके नाम से कई ग्रुप
वीडियो में इस शख्स ने खुद को लेकर कहा कि पहले तो मुझे ये नाम अजीब लगा, लेकिन जब सबने मुझे इसी नाम से बुलाना शुरू कर दिया, तो मैंने भी इसे अपना लिया. अब यही मेरी पहचान है. ये अनोखा नाम सुनकर लोग हैरान होते हैं, लेकिन यही उत्सुकता इस शख्स को सोशल मीडिया पर मशहूर कर रही है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर अब कई ग्रुप और पेज ‘टीम अब्दुल्ला तिवारी जौनपुरी’ के नाम से बनाए जा चुके हैं.
क्या बोले अब्दुल्ला तिवारी
जब इस बारे में खुद ‘अब्दुल्ला तिवारी’ से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि खुशी है लोग मुझे जानने लगे हैं, लेकिन मैं सिर्फ एक आम इंसान हूं. मेरा नाम भले ही वायरल हो गया हो, लेकिन मैं किसी भी विवाद में शामिल नहीं हूं. अब्दुल्ला तिवारी की ये कहानी बताती है कि सोशल मीडिया कैसे एक साधारण व्यक्ति को भी मशहूर बना सकता है. हालांकि, इस लोकप्रियता के साथ अफवाह फैलने का खतरा भी रहता है. फिलहाल, अब्दुल्ला तिवारी की कहानी इंटरनेट पर लोगों के लिए मनोरंजन का विषय बनी हुई है.
Jaunpur,Uttar Pradesh
February 15, 2025, 23:47 IST
जौनपुर के ‘अब्दुल्ला तिवारी’ बने सोशल मीडिया सनसनी, जानें कैसे पड़ा ये नाम