Last Updated:
ट्रेन के AC कोच में बैठा एक शख्स चौड़े में आराम फरमा रहा था, तभी टीटीई (TTE) वहां पहुंच गया और उससे टिकट मांगा. लेकिन जैसे ही यात्री ने जवाब दिया, कोच में सन्नाटा छा गया!

‘टीटीई ने बेटिकट सफर कर रहे पुलिसवाले की हेकड़ी निकाल दी.
भारतीय रेलवे को देश की ‘लाइफलाइन’ कहा जाता है. आज भी ज्यादातर लोगों के लिए सफर करने का सबसे पसंदीदा साधन यही है. ट्रेन में सफर करने से जुड़े नियमों का पालन करना हर यात्री की जिम्मेदारी होती है. इसमें सबसे जरूरी नियम तो यही है कि कहीं की यात्रा करने के लिए सही टिकट खरीदना… लेकिन कई लोग बिना टिकट यात्रा करने की कोशिश करते हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया. ट्रेन के AC कोच में बैठा एक शख्स आराम फरमा रहा था, तभी टीटीई (TTE) पहुंचा और टिकट मांगा. लेकिन जैसे ही यात्री ने जवाब दिया, कोच में सन्नाटा छा गया!
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की वर्दी पहना एक शख्स थर्ड एसी कोच की लोअर बर्थ पर सो रहा था. तभी टीटीई वहां पहुंच जाते हैं. उन्होंने जब उस शख्स से टिकट दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह शख्स बिना टिकट था. जब टीटीई ने सवाल किया तो वह अपनी वर्दी की धौंस दिखाने की कोशिश करता है, लेकिन टीटीई उसे नियमों का पाठ पढ़ा देता है.
टीटीई ने पुलिसकर्मी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, ‘जनरल का टिकट नहीं है और एसी में आकर सो रहे हो! घर का राज चल रहा है, कहीं भी जाओ, कुछ भी करो। जो खाली है, वो वर्दी वालों की सीट है?’
जब पुलिसकर्मी उठकर जूते पहनने लगता है, तो टीटीई उसे दोबारा लताड़ लगाते हुए कहता है, ‘खड़े हो, निकलो यहां से! जनरल में दिखाई देना, स्लीपर में भी मत दिखना। उधर जाओ!’
करीब 29 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में पुलिसवाले की आवाज तक सुनाई नहीं देती, लेकिन टीटीई की खरी-खरी बातें सुनकर वह चुपचाप वहां से निकल जाता है.
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, बिना टिकट यात्रा करना अपराध है, फिर चाहे वह कोई आम नागरिक हो या पुलिसकर्मी… टीटीई का कड़ा रवैया दिखाता है कि रेलवे में कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग रेलवे के सख्त नियमों की सराहना कर रहे हैं.
New Delhi,Delhi
February 24, 2025, 21:43 IST
ट्रेन के AC कोच में बैठा था शख्स, टीटी ने पूछा- टिकट? यात्री बोला- मैं…