ट्रेन से 27 किलोमीटर सफर करने वाली बिल्ली को मिला मुफ्त पास

Last Updated:

एक अनोखी घटना में एक बिल्ली ने पहले अकेले ही ट्रेन से 27 किमी का सफर तय किया. इससे खुश होकर रेलवे ने टिली को जीवन भर मुफ्त यात्रा का पास दिया है. टीली नाम की इस बिल्ली को सोशल मीडिया में लोग काफी पसंद कर रहे है…और पढ़ें

बिल्ली ने ट्रेन से अकेले तय किया 27 किमी का सफर, रेलवे हुई मेहरबान, दे दिया जी

टिली ने 27 किलोमीटर का रेल से सफर किया था. (तस्वीर: Facebook)

हाइलाइट्स

  • बिल्ली ने अकेले ट्रेन से 27 किमी का सफर तय किया.
  • रेलवे ने बिल्ली को जीवन भर का मुफ्त पास दिया.
  • टिली के फेसबुक पेज पर 6 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

एक बिल्ली की इन दिनों काफी चर्चा है जिसने ट्रेन से 27 किलोमीटर का सफर अकेले ही कर डाला. अजीब बात ये है कि बिल्ली के मालिक को उसे वापस लाने के लिए इतना ही सफर खुद कार से तय करना पड़ा तब कहीं जाकर वह उससे मिला और उसे वापस लेकर लौट सकता. लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब रेलवे विभाग ने इस बिल्ली को जीवन भर ट्रेन से सफर करने का मुफ्त पास दे दिया है.

दो साल की बिल्ली
इस अनोखी बिल्ली का नाम टिली है जिसकी उम्र केवल दो साल है. बिल्ली ने 17 मील यानी करीब 27 किलोमीटर से भी अधिक का सफर, यूके के सरी के वेब्रिज स्टेशन से लंदन क वाटरलू स्टेशन तक का सफर अकेले ही किया था. मजेदार बात ये रही कि इसके मालिक 52 साल के माइकल हार्डी को उसे वापस लाने के लिए खुद भी लंदन तक का सफर कार से ड्राइव कर करना पड़ा.

रेलवे ने बनाया समार्टकार्ड
इस पूरी घटना का दक्षिण पश्चिम रेलवे ने संज्ञान लिया. टिली ने इसी रेलवे के मार्ग से अपना सफर किया था. अब रेलवे ने टिली को उसका अपना स्मार्टकार्ड बना कर दिया है जिससे भविष्य में वह मुफ्त में ट्रेन का सफर कर सकती है और दक्षिण पश्चिम के नेटवर्क का कोई भी सफर कर सकती है.

Cat travels alone, बिल्ली अकेले सफर, Cat train journey, बिल्ली ट्रेन यात्रा, Cat free train pass, बिल्ली मुफ्त ट्रेन पास, Cat smartcard, बिल्ली स्मार्टकार्ड, weird news, bizarre news, shocking news, world, अजब गजब, अजीबोगरीब खबर, जरा हटके,

टीली को उसके गले की कॉलर की चिप के जरिए ट्रैक किया जा सका. (तस्वीर: Facebook)

जीवन भर की यात्रा फ्री
दक्षिण पश्चिम रेलवे  के प्रवक्ता ने बताया कि हमारी मूछों वाली यात्री फिर से अपने रोमांचक सफर पर निकलना चाहे तो अब उसके लिए हमने उसका खुद का ही कैट2गोस्मार्ट कार्ड जारी किया है . जिसे वह हमारे नेटवर्क में जीवन भर इस्तेमाल कर सकती है. उसके केवल कार्ड टैप करने को याद रखना होगा.

अब ट्रैक करना है आसान
लेकिन हार्डी के लिए बिल्ली का पता लगाना असंभव नहीं तो आसान भी नहीं था. पहले उन्होंने पड़ोसियों के दरवाजे खटखटाए, स्थानीय वेट डॉक्टर के पास जाना पड़ा और टिली की माइक्रोचिप का पता लगाया.  वह पहली भी बस पकड़ कर इधर उधर जा चुकी है. लेकिन अब उसकी कॉलर में एपल कंपनी का एयर टैग है जिससे उससे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: डॉल्स का दीवाना है ये आदमी, लाखों खर्च कर बनाया है कलेक्शन, इसे देखकर लोगों को लगता है डर

वहीं टिली की मालिक ने बुधरवा को वेब्रिज स्टेशन के स्टाफ से मिल कर रेल कार्ड को हासिल किया जिस पर टिली का नाम लिखा है.  बिल्ली के फेसबुक पेज पर अब तक 6 हजार से ज्यादा फालोअर बन चुके हैं.

homeajab-gajab

बिल्ली ने ट्रेन से अकेले तय किया 27 किमी का सफर, रेलवे हुई मेहरबान, दे दिया जी

Leave a Comment