Last Updated:
111 Matches in 10 Minutes: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अंकित ने 10 मिनट में 111 डेटिंग ऐप मैचेस का दावा किया, जिससे इंटरनेट पर हलचल मच गई. उन्होंने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिससे लोग हैरान और शक में हैं.

10 मिनट में 111 डेटिंग मैच पाने का दावा
हाइलाइट्स
- अंकित ने 10 मिनट में 111 डेटिंग ऐप मैचेस का दावा किया.
- बेंगलुरु एयरपोर्ट पर स्वाइप करते हुए हासिल किए मैच.
- सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट साझा कर इंटरनेट को चौंकाया.
बेंगलुरु: सोचिए, आप एयरपोर्ट पर बैठे हैं, फ्लाइट में अभी टाइम है और अचानक आपको एक आइडिया सूझता है—चलो, डेटिंग ऐप पर स्वाइप किया जाए. कुछ ऐसा ही हुआ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अंकित के साथ, जिन्होंने 10 मिनट की बोरियत में 111 मैच पा लिए.
10 मिनट में 111 मैचेस
111 मैच? वो भी सिर्फ 10 मिनट में? सुनकर इंटरनेट वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं. अंकित ने ऐसा दावा करते हुए अपने एक्स (Twitter) पोस्ट में इस रिकॉर्डतोड़ कारनामे का सबूत भी पेश किया—एक स्क्रीनशॉट जिसमें ‘Chats’ सेक्शन के नीचे 111 मैचेस की गिनती चमक रही थी. हालांकि, उन्होंने प्रोफाइल पिक्चर्स को इमोजी से ढक रखा था. उन्होंने कैप्शन में लिखा – “10 मिनट की बोरियत और बस, इतने मैच!”
10 minutes of bored swiping at Bangalore airport is all you need. pic.twitter.com/P5MAKs5s3O
— Ankit (@kingofknowwhere) March 2, 2025