ड्राइवर की अद्भुत स्किल: संकरी जगह में कार पार्किंग का वायरल वीडियो

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @cars_mixcher_page पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है- ड्राइवर को सैल्यूट! आप कहेंगे कि आखिर ड्राइवर ने ऐसा क्या किया, कि उसकी तारीफ हो रही है. दरअसल, ड्राइवर ने कार को…और पढ़ें

कार को सीढ़ी के नीचे किया पार्क, देखकर दंग हुए लोग!

कार को ऐसी जगह पार्क किया गया, जहां कोई सोच भी नहीं सकता. (फोटो: Instagram/@cars_mixcher_page)

कुछ लोग इतने कमाल के ड्राइवर होते हैं कि उनका कार के ऊपर कंट्रोल देखकर हैरानी होती है. ऐसे लोग बेहद संकरे रास्तों में भी बड़े आराम से गाड़ी चला लेते हैं. साथ ही पतली, कम जगहों वाली पार्किंग में गाड़ी भी पार्क कर लेते हैं. पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स की ड्राइविंग स्किल की तारीफ किए बिना लोग रह नहीं पा रहे हैं. शख्स ने गाड़ी को ऐसी जगह पर पार्क किया है, कि उसे देखने के बाद लोग बोल रहे हैं, जरूर उसने पहले गाड़ी खड़ी की होगी, उसके बाद घर बना होगा!

इंस्टाग्राम अकाउंट @cars_mixcher_page पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है- ड्राइवर को सैल्यूट! आप कहेंगे कि आखिर ड्राइवर ने ऐसा क्या किया, कि उसकी तारीफ हो रही है. दरअसल, ड्राइवर ने कार को घर की सीढ़ी के नीचे पार्क किया है. उसने गाड़ी को सीढ़ी से इतना ज्यादा चिपकाकर पार्क किया है कि उसके वहां घुसने की और बाहर निकलने की जगह ही नहीं दिख रही है.

Leave a Comment