तमन्ना भाटिया के गाने पर बच्चे का मजेदार वीडियो हुआ वायरल

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @trendruiners पर हाल ही में एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक बच्चे को देखकर लोगों की हंसी छूट जा रही है. दरअसल, इस वीडियो में बच्चा तमन्ना भाटिया का एक गाना टीवी पर देख रहा है.

TV पर आया तमन्ना भाटिया का गाना, नजरें गड़ाए देखता रहा बच्चा!

बच्चा, तमन्ना के गाने को बहुत गौर से देखता रहा. (फोटो: Instagram/@trendruiners)

पिछले दिनों तमन्ना भाटिया के एक गाने ने खूब धूम मचाई और सुर्खियां बटोरीं. गाना इतना पॉपुलर हो गया कि बारात से लेकर, अन्य कार्यक्रमों में भी यही बजने लगा. तमन्ना की खूबसूरती देखकर लड़के उनपर फिदा हो जाते हैं. पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेहद छोटा बच्चा, जो चलना भी नहीं जानता होगा, वो भी इतनी गौर से तमन्ना का गाना टीवी पर देख रहा है, कि उसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने कहा- जितने फोकस से बच्चा, तमन्ना को देख रहा है, उसे पढ़ाई में भी उतना ही फोकस चाहिए!

इंस्टाग्राम अकाउंट @trendruiners पर हाल ही में एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक बच्चे को देखकर लोगों की हंसी छूट जा रही है. दरअसल, इस वीडियो में बच्चा तमन्ना भाटिया का एक गाना टीवी पर देख रहा है. 2024 में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री-2 रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक गाना था, ‘आज की रात’. इस गाने पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने परफॉर्म किया था. गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि हर कोई इस गाने की तारीफ करने लगा.

Leave a Comment